National Film Awards: मोहनलाल को दिया गया दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को पहली बार मिला नेशनल अवार्ड

मोहनलाल को दिया गया दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को पहली बार मिला नेशनल अवार्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली के विज्ञान भवन में आज शाम 4 बजे से नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई थी। राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया। ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए गए। शाहरुख खान से लेकर विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी तक कई कलाकारों को इस सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया। वहीं मोहनलाल लाइफ टाइम अचीवमेंट दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे गए हैं। अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ गई हैं जहां आप सितारों को नेशनल अवॉर्ड लेते देख सकते हैं।

मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। इस मौके पर मोहनलाल के फिल्मी सफर पर आधारित दो मिनट की एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित हुई। इस दौरान शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी भी खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए।


विक्रांत मैसी को मिला नेशनल अवॉर्ड

शाहरुख खान की तरह विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में नेशनल अवॉर्ड मिला है। उन्हें फिल्म '12th फेल' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।


शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड

शाहरुख खान को आखिरकार अपने सालों के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड मिल गया है। फिल्म 'जवान' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया।


जानकी बोड़ीवाला ने रिसीव किया अवॉर्ड

जानकी बोड़ीवाला ने गुजराती फिल्म 'वश' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड हासिल किया।


शिल्पा राव हुईं अवॉर्ड से सम्मानित

शिल्पा राव को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें फिल्म 'जवान' के गाने 'चलेया' के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर कैटेगिरी में अवॉर्ड दिया गया।


रानी मुखर्जी हुईं अवॉर्ड से सम्मानित

रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार। रानी मुखर्जी इस कैटेगिरी में सिंगल विनर हैं इसीलिए उन्हें अवॉर्ड के साथ तीन लाख रुपए का कैश प्राइज भी दिया गया है।


मेघना गुलजा हुईं अवॉर्ड से सम्मानित

सैम बहादुर को मिला सोशल संदेश देने के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म। निर्देशक मेघना गुलजार ने लिया सम्मान।


सर्वश्रेष्ठ सोशल फिल्म का अवॉर्ड

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को मिला मनोरंजन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सोशल फिल्म का अवॉर्ड।


Created On :   23 Sept 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story