सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: बॉबी देओल के साथ भारत बनाम बांग्लादेश का मैच देखने पहुंचे राघव जुयाल, दुबई से वायरल हुईं तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉबी देओल और राघव जुयाल इन दिनों अपनी सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर चर्चा में हैं। नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं इसी बीच बॉबी देओल और राघव जुयाल दुबई में भारत बनाम बांग्लादेश मैच देखने पहुंचे। स्टेडियम से दोनों की तस्वीरें वायरल हैं। राघव और बॉबी देओल मैच को काफी एंज्वॉय करते दिखे। यूजर्स ने भी इनकी वायरल तस्वीरों को पसंद किया है।
बॉबी देओल और राघव स्टेडियम में गपशप करते नजर आए
मैच देखने के अलावा बॉबी देओल और राघव जुयाल गपशप करते भी दिखे। बॉबी देओल डेनिम शर्ट, शॉर्ट पैंट में नजर आए। वहीं राघव ने जींस और व्हाइट टी-शर्ट पर शर्ट की लेयरिंग की थी। यूजर्स ने भी इनकी तस्वीरों पर रिएक्शन दिया।
बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रमोशन करने पहुंचे
बॉबी देओल और राघव जुयाल की वायरल तस्वीरों को देखकर लगता है कि दोनों दुबई में सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रमोशन करने पहुंचे हैं। जहां पर दोनों बैठे हैं, वहां पर सीटिंग एरिया में ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ लिखा है।
सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' स्टार कास्ट
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य ने हीरो आसमान का रोल किया है। वहीं इसमें बॉबी देओल ग्रे शेड रोल में नजर आए, जो हीरो की लवर के पिता बने हैं। सीरीज में मोना सिंह, राघव जुयाल, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।
Created On :   25 Sept 2025 1:11 PM IST