फिल्म कलेक्शन: रिलीज के दूसरे दिन ‘हक’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, फिल्म ‘जटाधरा’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ की भी बढ़ी कमाई, जानें कलेक्शन

रिलीज के दूसरे दिन ‘हक’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, फिल्म ‘जटाधरा’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ की भी बढ़ी कमाई, जानें कलेक्शन
शुक्रवार का दिन दर्शकों को लिए बेहद खास रहा, क्योंकि इस दिन थिएटर्स में कई फिल्में रिलीज हुई। शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में कई साउथ, बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में रिलीज हुईं। इस कड़ी में 'हक', 'जटाधरा', 'प्रेडेटर बैडलैंड्स', 'द गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्में शामिल हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शुक्रवार का दिन दर्शकों को लिए बेहद खास रहा, क्योंकि इस दिन थिएटर्स में कई फिल्में रिलीज हुई। शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में कई साउथ, बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में रिलीज हुईं। इस कड़ी में 'हक', 'जटाधरा', 'प्रेडेटर बैडलैंड्स', 'द गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्में शामिल हैं। इमरान हाशमी की 'हक' ने ओपनिंग डे पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी लेकिन रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला है। वहीं फिल्म ‘जटाधरा’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ ने भी कमाई में बढ़त दर्ज की गई है।

हक कलेक्शन

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' ने ओपनिंग डे 1.75 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। इस फिल्म ने बीते दिन शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन अच्छी कमाई करते हुए 3.35 करोड़ रुपये कमाए। 'हक' ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 5.1 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म की कहानी की बात की जाए, तो यह एक लीगल ड्रामा फिल्म है, जो शाह बानो के सुप्रीम कोर्ट केस पर आधारित है।फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है।

जटाधरा कलेक्शन

सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ‘जटाधरा’ ने रिलीज के पहले दिन 1.07 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं इसने शनिवार को भी 1.07 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 2.14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आपको बताते चलें कि फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक जायसवाल ने किया है। फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णन, रवि प्रकाश, राजीव कनकला और सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

द गर्लफ्रेंड कलेक्शन

रश्मिका मंदाना अभनीत फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 1.30 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। वहीं फिल्म ने शनिवार को 2.5 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी के अलावा अनु इमैनुएल, रोहिणी, कौशिक मेहता और राव रमेश हैं। इसका निर्देशन और लेखन राहुल रवींद्रन ने किया है।

Created On :   9 Nov 2025 10:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story