फिल्म कलेक्शन: इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' को मिला वीकेंड का फायदा, 'जटाधरा' का हाल हुआ बेहाल, जानें फिल्मों का कलेक्शन

इमरान हाशमी की फिल्म हक को मिला वीकेंड का फायदा, जटाधरा का हाल हुआ बेहाल, जानें फिल्मों का कलेक्शन
इस समय सिनेमाघरों में साउथ, बॉलीवुड और हॉलीवुड तक कई सारी फिल्में लगी हुई हैं। इस कड़ी में 'हक', 'जटाधरा', 'प्रेडेटर बैडलैंड्स', 'द गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्में शामिल हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय सिनेमाघरों में साउथ, बॉलीवुड और हॉलीवुड तक कई सारी फिल्में लगी हुई हैं। इस कड़ी में 'हक', 'जटाधरा', 'प्रेडेटर बैडलैंड्स', 'द गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्में शामिल हैं। इमरान हाशमी की 'हक' ने ओपनिंग डे पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी लेकिन फिल्म को वीकेंड का अच्छा फायदा मिला है। यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ ने लीगल ड्रामा के दम पर दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इसके अलावा ‘जटाधरा’, ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘बाहुबली द एपिक’ और ‘थामा’ जैसी फिल्मों के बीच भी टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म जटाधारा का हाल बेहद ही खराब है।

'हक' कलेक्शन

शाह बानो केस पर आधारित यह कोर्टरूम ड्रामा वीकेंड पर सबसे आगे निकल गई। इमरान हाशमी और यामी गौतम की जोड़ी ने पर्दे पर ऐसी केमिस्ट्री दिखाई कि दर्शक थियेटर से तारीफ किए बिना नहीं लौटे। इसके बाद रविवार को फिल्म ने 3.8 करोड़ का कलेक्शन किया है। 'हक' ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 8.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिला है।

'जटाधरा' कलेक्शन

सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म ‘जटाधरा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म ने अब तक 3.13 करोड़ रुपये का आंकड़ा ही छू पाया है। शुरुआती दिनों में हल्की बढ़त के बाद रविवार को इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई। अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट को दर्शकों से औसत प्रतिक्रिया मिली है।

'द गर्लफ्रेंड'

रश्मिका मंदाना की यह फिल्म रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गई थी। रविवार को फिल्म का ग्राफ और ऊपर गया और तीन दिन में इसका कलेक्शन 6.95 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। फिल्म की रोमांटिक कहानी और रश्मिका की परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।

Created On :   10 Nov 2025 10:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story