Govinda Sunita Ahuja Controversy: 'वो अच्छा पति नहीं, मैं नहीं चाहती कि अगले जन्म...', गोविंदा को लेकर पत्नी सुनीता आहूजा का बड़ा बयान

वो अच्छा पति नहीं, मैं नहीं चाहती कि अगले जन्म..., गोविंदा को लेकर पत्नी सुनीता आहूजा का बड़ा बयान
फिल्म स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी निजी जिंदगी पर दिए बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने पति को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसकी लगातार चर्चा हो रही है। सुनीता ने कहा कि गोविंदा अच्छे पति नहीं है। वो नहीं चाहती कि गोविंदा अगले जन्म उन्हें पति के रूप में मिलें।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी निजी जिंदगी पर दिए बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने पति को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसकी लगातार चर्चा हो रही है। सुनीता ने कहा कि गोविंदा अच्छे पति नहीं है। वो नहीं चाहती कि गोविंदा अगले जन्म उन्हें पति के रूप में मिलें। इसके साथ ही उन्होंने यह बताया कि शादी के बाद कई दिनों तक उन्हें घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं थी, जिससे किसी को ये पता न चल सके कि गोविंदा शादीशुदा हैं।

चीची तू पति नहीं चाहिए..

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुनीता से जब ये पूछा गया कि क्या वो सात जन्मों के लिए गोविंदा को पति के रूप में देखना चाहती हैं? इसके जवाब में सुनीता ने हाथ जोड़ते हुए कहा, 'नहीं भैया, मुझे नहीं चाहिए। मैंने कपिल के शो में भी बोला था कि गोविंदा बहुत अच्छा बेटा है, बहुत अच्छा भाई है, लेकिन अच्छा पति नहीं है। मैंने तो पहले ही बोला भाई चीची (गोविंदा) तू मेरा बेटा बन कर पैदा होना, पति तू नहीं चाहिए। ये जन्म ही काफी है।'

'शादी को रखा गया था राज'

इंटरव्यू में सुनीत ने बताया कि एक साल तक उनकी शादी को छिपाकर रखा गया था। उन्हें घर से निकलने की इजाजत नहीं थी। उन्होंने कहा, 'एक साल मेरी शादी डिक्लेयर नहीं की गई। मैं एक साल चुपचाप बैठी थी। जब बाद में यश-टीना पैदा हुए। फिर शादी डिक्लेयर की गई। वो तो कितनी बड़ी कुर्बानी थी कि जो एक साल में घर से ही नहीं निकली। उस टाइम ये ट्रेंड था कि अगर हीरो शादीशुदा है, तो फैन फॉलोइंग कम हो जाती है। लेकिन मैंने कहा ठीक है।'

आगे सुनीता ने कहा, 'मैं फटाफट प्रेग्नेंट हो गई। मैंने कहा अभी तो इन लोग को मुझे बाहर निकालना ही पड़ेगा। अब कैसे नहीं निकालेंगे ये लोग। लेकिन ठीक है, वो स्टार बन रहा था। मैंने हमेशा उसका सपोर्ट किया जब भी उसको मेरी जरूरत पड़ती है।'

Created On :   9 Nov 2025 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story