Emmy Awards: फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' का विदेशों में जलवा, एमी अवॉर्ड्स के लिए नोमिनेट हुए दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली के लिए कही ये बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एमी अवॉर्ड मनोरंजन जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड मे से एक हैं। इस अवॉर्ड फंक्शन में हर कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जाते हैं। इसी बीच इंटरनेशनल एमी अवार्डस के लिए नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है। एक्टर को एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसकी जानकारी दिलजीत ने सोशल मीडिया पर दी है। दिलजीत की परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर आई थी। इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था। नेटफ्लिक्स पर इनसे कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे।
किस कैटेगरी में हुए नॉमिनेट
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में उन्हें अमर सिंह चमकीला के लिए नॉमिनेट किया गया है। दिलजीत ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ये सिर्फ इम्तियाज अली सर की वजह से हुआ है। बेस्ट एक्टर कैटेगरी के साथ एक और कैटेगरी में इस फिल्म को नॉमिनेट किया गया है। अमर सिंह चमकीला को टीवी मूवी/मिनी सीरीज की कैटेगरी में भी नॉमेनेट किया गया है। ये फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है।
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इन एक्टर्स को भी मिला चुका है नॉमिनेशन
एक्टर- सीरीज/फिल्म
शेफाली शाह- दिल्ली क्राइम सीजन 2
जिम सर्भ- रॉकेट बॉयज
नवाजुद्दीन सिद्दिकी- सीरियस मेन
सुष्मिता सेन- आर्या
अर्जुन माथुर- मेड इन हेवन
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स विनर्स
एकता कपूर- लाइफटाइम अचीवमेंट
वीर दास- वीर दास: लेडिंग कॉमेडी स्पेशल
Created On :   26 Sept 2025 11:34 AM IST