Chhannulal Mishra News: कैसे हुआ दिग्गज क्लासिकल सिंगर पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन? PM मोदी ने जताया दुख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दिग्गज क्लासिकल सिंगर पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार को विजयदशमी के दिन निधन हो गया है। उन्होंने वाराणसी में 91 की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार थे और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। छन्नूलाल मिश्र के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने गुरुवार (2 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी।
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने फेमस गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स पर छन्नूलाल मिश्र के साथ तस्वीरें शेयर कर लिखा, प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। वे जीवन भर भारतीय कला और संस्कृति के संवर्धन के लिए समर्पित रहे। शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ उन्होंने भारतीय परंपरा को वैश्विक पटल पर स्थापित करने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद सदैव प्राप्त होता रहा। वर्ष 2014 में वे वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक भी थे। इस दुख की घड़ी में, मैं उनके परिवारजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ऊं शांति!
लंबे समय से बीमार चल रहे थे सिंगर
पंडित छन्नूलाल मिश्र का जन्म 3 अगस्त 1936 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुआ था। उन्हें बुलंद आवाज के लिए जाना जाता था। जानकारी के मुताबिक, उनका स्वास्थ्य कई दिनों से खराब चल रहा था। खास कर कोविड-19 के बाद से वह काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। कहा जा रहा है कि पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन किडनी से जुड़ी समस्या के चलते हुआ। आपको बता दें कि, दिग्गज सिंगर बीते कुछ महीनों से बेड पर थे। सितंबर में उन्हें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल में एड्मिट करवाने की नौबत आ गई थी। वहीं उनका इलाज हुआ था। वह कई दिनों तक वेंटिलेटर पर भी थे।
Created On :   2 Oct 2025 9:59 AM IST