Kantara Chapter 1 Box Office Collection: कांतारा चैप्टर 1 ने मारी थिएटर्स में धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस में मचाया धूम

कांतारा चैप्टर 1 ने मारी थिएटर्स में धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस में मचाया धूम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ शेट्टी की बहुत ही इंतजार करने वाली फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने थिएटर्स में अपनी एंट्री मार दी है। आज गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर थिएटर्स में खास एंट्री ली है। इस फिल्म के पहले ही दिन के कलेक्शन ने हंगामा मचा दिया है। इस फिल्म ने वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के पहले दिन के कलेक्शन को भी मात दे दी है।

बॉक्स ऑफिस में मचाया धूम

बता दें, फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही समय हुआ है और ये साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों वाली एक फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारी बवाल मचा दिया है।

कितना है कांतारा चैप्टर 1?

फिल्मों की कमाई बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म ने 4 बजकर 5 मिनट तक ही करीब 33.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। ये आंकड़े आगे जाकर अभी और ज्यादा बढ़ेंगे।

कांतारा चैप्टर 1 ने हाईएस्ट ओपनिंग फिल्मों में बनाई जगह

बता दें ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, कांतारा चैप्टर 1 ओपनिंग डे पर 40 से 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। साथ ही ये फिल्म टॉप 10 हाईसएस्ट ओपनिंग वाली फिल्म वाली लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है। जिसमें, कुली, दे कॉल हिम ओजी, गेम चेंजर, वॉर 2, हरिहर वीरमल्लु, छावा और सिकंदर जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

Created On :   2 Oct 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story