Rashmika Mandanna Share Post: विजय देवरकोंडा से सगाई के बाद रश्मिका मंदाना ने शेयर किया पहला पोस्ट कहा- मुझे पता है आप लोग इसका इंतजार कर रहे

विजय देवरकोंडा से सगाई के बाद रश्मिका मंदाना ने शेयर किया पहला पोस्ट कहा- मुझे पता है आप लोग इसका इंतजार कर रहे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं। वे अक्सर ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चाओं में रहते हैं। फिल्मी गलियारों में हलचल मची हुई है। फैंस भी बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। एम9 की रिपोर्ट के अनुसार, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने चुपके से सगाई कर ली है। कपल ने किसी को बिना बताए और शांति से अपनों को बुलाकर सेलिब्रेट करते हुए प्राइवेट सगाई कर ली है। इसी बीच अब रश्मिका ने अपनी सगाई के अफवाहों के बाद अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया है।

रश्मिका मंदाना का पोस्ट

फैंस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तब एक्ट्रेस रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ बिल्कुल अलग शेयर किया। उन्होंने सगाई के बारे में कुछ भी बताने के बजाय अपनी अपकमिंग फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' का टीजर शेयर किया और फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज डेट भी ऐलान की। रश्मिका ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “मुझे पता है कि आप लोग इसका इंतज़ार कर रहे थे और ये रही.. #दगर्लफ्रेंड 7 नवंबर, 2025 से सिनेमाघरों में। तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में।”

फैंस का रिएक्शन

जैसे ही रश्मिका ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर शेयर किया, फैंस ने उनके इंस्टाग्राम कमेंट सेक्शन को बाढ़ आ गई है। यूजर्स ने उनसे उनकी सगाई के बारे में सवाल किया, वहीं कुछ यूजर्स ने टीजर की तारीफ की और अपनी उत्सुकता जाहिर की। एक फैन ने लिखा, "क्या सगाई की खबर सच है?" वहीं दूसरे फैन ने कहा, "उत्साह असली है हम 7 नवंबर तक दिन गिन रहे हैं। पूरी टीम को शुभकामनाएं और तीसरे फैन ने कमेंट किया "भारत का सबसे बढ़िया कपल, मैम और विजय।"

Created On :   5 Oct 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story