गुड न्यूज: 58 की उम्र में दोबारा पिता बने सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान, वाइफ शूरा खान ने दिया नन्ही परी को जन्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के खान परिवार में किलकारियां गूंज रही हैं। सलमान खान के भाई अरबाज खान 58 की उम्र में एक बार फिर पिता बन गए हैं। एक्टर की वाइफ शूरा खान ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। शूरा कल सुबह ही डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी। अब खबर आ रही है कि खान परिवार में बेटी का जन्म हुआ है। शूरा ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है।
अस्पातल में स्पॉट हुए थे अरबाज खान
बीती रात अरबाज खान का एक वीडियो अस्पताल से सामने आया है। जिसमें एक्टर देर रात अपनी वाइफ शूरा से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनी थी। अरबाज और शूरा ने साल 2023 में शादी रचाई थी। अरबाज की ये दूसरी शादी है दोनों अब शादी के दो साल बाद एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं। ऐसे में पूरे खान परिवार में इस वक्त जश्न का माहौल है। अरबाज के अलावा शूरा की मां भी देर रात अपनी बेटी से मिलने के लिए पहुंची थी।
शूरा से मिलने पहुंचे अरहान खान
अरबाज खान के बेटे अरहान अपनी छोटी बहन से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं। उनका ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वहीं अरहान के अलावा अरबाज के छोटे भाई सोहेल खान भी अस्पताल में स्पॉट हुए हैं। वो भी बेबी के जन्म के बाद उससे मिलने पहुंचे।
Created On :   5 Oct 2025 5:05 PM IST