फिल्म कलेक्शन: तीन दिन में 150 करोड़ के पार पहुंची फिल्म कंतारा चैप्टर 1, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को छोड़ा पीछे, जानें कलेक्शन

तीन दिन में 150 करोड़ के पार पहुंची फिल्म कंतारा चैप्टर 1, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को छोड़ा पीछे, जानें कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय सिनेमाघरों में कई सारी फिल्में लगी हुई हैं। फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और बॉलीवुड फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ तक तमाम फिल्में दर्शकों के एंटरटेंन कर रही हैं। ‘कांतारा चैप्टर 1’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने 3 दिनों में ही रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर ली है। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। तीन दिन में ही फिल्म ने 150 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। वहीं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ कमाई के मामले में कमजोर है।

कांतारा चैप्टर 1 कलेक्शन

ऋषभ शेट्टी की स्टारर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 43.65 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन फिल्म ने 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 162.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है। यह फिल्म 'कांतारा' का दूसरा पार्ट है। शुक्रवार तक, 'कंतारा चैप्टर 1' साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन चुकी थी। इसने सु फ्रॉम सो (92 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। शनिवार को भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी रखी और सलमान खान की 'सिकंदर' (110 करोड़ रुपये) और राम चरण की 'गेम चेंजर' (131 करोड़ रुपये) जैसी हालिया बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी कलेक्शन

2 अक्तूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये से खाता खोला। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 5.5 करोड़ रुपये रही। शनिवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस तरह से फिल्म ने अब तक 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आगे काफी कमजोर रही है।

Created On :   5 Oct 2025 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story