Zubeen Garg Case: जुबीन गर्ग की पत्नी ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की, असम के मंत्री अतुल बोरा ने PM को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने बताया है कि जुबीन गर्ग को जहर दिया गया था। इससे अब केस में नया मोड़ आ गया है। दिवंगत गायक की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने जांच अधिकारियों से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। और कानून व्यवस्था पर भरोसा जताया है। इसके अलावा असम के मंत्री अतुल बोरा ने प्रधानमंत्री और असम सीएम को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
गरिमा सैकिया गर्ग ने कही ये बात
दिवंगत गायक ज़ुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, 'किसी ने कुछ गलत किया है और वह दोषी साबित होता है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए और जुबीन गर्ग को न्याय मिलना चाहिए। सरकार और कानून व्यवस्था ने जो भी फैसला लिया है, वह सही दिशा में है, क्योंकि यह जुबीन का मामला है। यह सिर्फ एक और व्यक्ति का मामला नहीं है।'
#WATCH | Guwahati, Assam: Late singer Zubeen Garg's wife, Garima Saikia Garg, says, "...If someone has done something wrong and is proven guilty, the ultimate punishment should be given to that person...Zubeen Garg has to get justice."
— ANI (@ANI) October 4, 2025
"...Whatever the Government has decided,… pic.twitter.com/ts5ZiSdyBR
असम के मंत्री अतुल बोरा ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
असम के मंत्री अतुल बोरा ने एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, "हमने (असम गण परिषद) प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को उच्च स्तरीय जांच के लिए पत्र लिखा है। हम मांग कर रहे हैं कि दिवंगत गायक को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया जाए। उन्हें इसी तरह सम्मानित किया जाना चाहिए।" इसके साथ ही अतुल बोरा ने कहा कि सिंगर की मौत के बाद से ही असम में उत्सव का माहौल नहीं है और लोग सकाारत्मक परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
Created On :   4 Oct 2025 6:13 PM IST