अपकमिंग फिल्म: 'द ताज स्टोरी' का टीजर हुआ रिलीज, मकबरा है या मंदिर? ताज महल पर सावल पूछते नजर आए परेश रावल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। परेश रावल हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं। उन्हें उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। परेश रावल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ताज स्टोरी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर ताजमहल के दृश्य से शुरू होता है। टीजर में परेश रावल ताजमहल के सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और कई सारे सवाल भी करते नजर आते हैं।
टीजर में क्या है?
टीजर में परेश रावल कहते हैं 'ताजमहल दुनिया के सबसे महान स्मारकों में से एक है। कुछ लोगों के लिए यह एक मकबरा है और कुछ के लिए यह एक मंदिर है।' टीजर के आखिर में परेश रावल पूछते हैं 'आपको क्या लगता है? क्या है इसकी कहानी?' वैसे तो पहले भी ताजमहल और इसके इतिहास पर कई तरह की फिल्में और सीरीज बन चुकी है। ऐसे में फैंस एक्साइटेड हैं कि परेश इस पर क्या नया लेकर आ रहे हैं।
इस तारीख को रिलीज होगा टीजर
'द ताज स्टोरी' में परेश रावल, जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास ने एक्टिंग की है। निर्माता इस फिल्म के जरिए दर्शकों को इतिहास से रूबरू कराना चाहते हैं। यह फिल्म 31 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके निर्देशक तुषार अमरीश गोयल हैं।
Created On :   9 Oct 2025 6:26 PM IST