बुमराह को लेकर फिल्ममेकर सेल्वाराघवन ने गौतम गंभीर से पूछा ये सवाल, क्रिकेट लवर्स का खींचा ध्यान

बुमराह को लेकर फिल्ममेकर सेल्वाराघवन ने गौतम गंभीर से पूछा ये सवाल, क्रिकेट लवर्स का खींचा ध्यान
भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन और कप्तानी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है। खासकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को लेकर यह बहस और तेज हो गई है कि मौजूदा समय में टीम की कमान किसके हाथ में होनी चाहिए।

चेन्नई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन और कप्तानी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है। खासकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को लेकर यह बहस और तेज हो गई है कि मौजूदा समय में टीम की कमान किसके हाथ में होनी चाहिए।

इसी बीच तमिल फिल्म निर्माता और अभिनेता सेल्वाराघवन ने एक दिलचस्प सवाल उठाकर क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान क्यों नहीं बनाया गया, इस पर अपनी जिज्ञासा जाहिर की है।

यह सवाल इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि बुमराह को दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता है।

सेल्वाराघवन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''मैं बचपन से ही क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और आज भी उतनी ही दिलचस्पी से खेल को देखता हूं। मैं बस एक सवाल पूछना चाहता हूं कि आखिर बुमराह जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को टेस्ट टीम की कप्तानी क्यों नहीं दी जाती।''

उन्होंने अपने पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए 'बेस्ट बॉलर इन द वर्ल्ड' और 'सुपर्ब्ली इंटेलिजेंट' लिखा। साथ ही 'बीसीसीआई' और 'गौतम गंभीर' को टैग किया।

उनकी इस पोस्ट को फैंस ने लाइक्स किया और कुछ ने कमेंट्स के जरिए इस चर्चा में अपनी राय दी।

एक यूजर ने लिखा, ''बुमराह ने खुद पहले भी कहा है कि वह टेस्ट कप्तानी संभालना नहीं चाहते, क्योंकि एक तेज गेंदबाज होने के नाते उन्हें फिटनेस पर लगातार ध्यान देना पड़ता है।''

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट बेहद लंबा और शारीरिक डिमांड वाला फॉर्मेट है। इसमें कप्तान को लगभग हर मैच खेलना होता है और मैदान पर टीम का नेतृत्व करना होता है, जो काफी थकाने वाला काम होता है। बुमराह ने माना कि वर्कलोड के कारण हर मैच खेल पाना उनके लिए संभव नहीं होगा और ऐसी स्थिति में वह कप्तानी की जिम्मेदारी सही तरीके से निभा नहीं पाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2025 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story