Firing Near White House: व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी में एक नेशनल गार्ड ने तोड़ा दम, 1 की हालत गंभीर, बढ़ाई गई सुरक्षा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के व्हाइट हाउस के पास हुई फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जिन दो नेशनल गार्ड को गोली लगी थी उनमें से एक की मौत हो गई है। वहीं, एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल उनका इलाज जारी है। इस बीच इलाके की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। ट्रंप ने राजधानी वॉशिंगटन डीसी में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 500 अतिरिक्त सैनिकों की तैनात करने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़े -'उनकी एक्टिंग लाजवाब थी..फिर भी कमतर आंका गया', धर्मेंद्र को लेकर आमिर खान का बड़ा बयान, प्रेयर मीट में न पहुंचने पर...
अफगानिस्तान के इमिग्रेशन पर लगी रोक
अमेरिका की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रहमानुल्लाह लकनवाल नामक संदिग्ध साल 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था। वहीं, ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि पूर्व प्रेसिडेंट जो बाइडन के शासन में अफगानिस्तान से अमेरिका में आए प्रत्येक एलियन की दोबारा जांच होगी।
इस हमले के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान से अप्रवासन पर प्रतिबंध लगा दिया है। USCIS ने ऐलान किया कि, तत्काल प्रभाव से सुरक्षा और जांच प्रोटोकॉल की आगे की समीक्षा होने तक अफगान नागरिकों के इमिग्रेशन पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है। हमारे राष्ट्र और नागरिकों की सुरक्षा ही हमारा एकमात्र फोकस और मिशन है।
यह भी पढ़े -'नेतन्याहू के दौरे की नई तारीख पर हो रही वार्ता', इजरायली पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा पर जताया पूरा भरोसा
ट्रंप की प्रतिक्रिया
प्रेसिडेंट ट्रंप ने इस घटना पर रिएक्ट किया था। उन्होंने एक वीडियो के जरिए कहा था कि थैंक्सगिविंग हॉलिडे की पूर्व संध्या पर वाशिंगटन में काम करने वाले नेशनल गार्ड के दो सैनिकों को व्हाइट हाउस के पास गोली मार दी गई। उनके ऊपर भयानक घात लगाकर हमले को अंजाम दिया गया। ट्रंप ने आगे कहा कि यह हमारे पूरे देश और मानवता के खिलाफ अपराध है।
'हर एलियन की दोबारा जांच होगी'
ट्रंप ने कहा कि पूर्व प्रेसिडेंट जो बाइडन के शासन में अफगानिस्तान से अमेरिका में आए प्रत्येक एलियन की दोबारा जांच होगी। नेशनल गार्ड सैनिकों पर हुए हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि डीएचएस को भरोसा है कि संदिग्ध 2021 में अफगानिस्तान की सीमा पार कर अमेरिका में घुसा था।
यह भी पढ़े -साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार के बाद बदला डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल का समीकरण, चौथे से लुढ़ककर इस स्थान पर पहुंचा भारत
Created On :   28 Nov 2025 9:14 AM IST












