India-Afghanistan Trade: भारत-अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया चकमा, अब दोनों देशों के बीच इस रास्ते शुरू होगा व्यापार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल के सालों में दुश्मनी गहरी होती हुई नजर आई है। आए दिन दोनों देशों की सीमाओं पर झड़पें देखनों को मिल रही है। इसी के चलते बार-बार पाकिस्तान बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद कर देता है। इस वजह से अफगान सरकार को व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। लेकिन अब भारत और अफगानिस्तान ने व्यापार करने के लिए नई तरकीब निकाल ली है। दोनों देशों के बीच व्यापार सीधे हवाई रास्ते से जल्द शुरू होने वाला है, जिसके लिए भारत की तरफ से पूरी कार्रवाई कर ली गई हैं।
यह भी पढ़े -भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की काबुल के मंत्री से मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई बात
इस दौरान बनी दोनों देशों के बीच व्यापार पर सहमति
दोनों देशों ने पाकिस्तान को साइड लाइन करते हुए अपने व्यापार संबंधों को मजबूती देने के लिए कार्गो फ्लाइट्स की शुरुआत करने जा रहे हैं। हाल ही में अफगान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अल-हाज नूरुद्दीन अजीजी ने भारत की पांच दिवासीय यात्रा की थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कार्गो पर सहमति बनी। उनके इस दौरे का मकसद पाकिस्तान पर निर्भरता को कम करना था।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी
भारत के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि काबुल-दिल्ली और काबुल-अमृतसर सेक्टरों पर एयर फ्रेट कॉरिडोर को एक्टीव कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच कार्गो फ्लाइट्स बहुत जल्द चालु होने वाली है। भारत ने अपनी तरफ से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। अब अगला कदम अफगान का है। उनके अधिकारियों पर निर्भर है कि वे डॉक्यूमेंट्स का काम कब पूरा करने वाले हैं।
अफगानिस्तान को इतने मिलियन डॉलर का हुआ नुकसान
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर झड़प होने के कारण पाकिस्तान बार-बार सीमा बॉर्डर बंद कर देता था। इस वजह से अफगानिस्तान पहुंचने वाले माल देरी होती थी, इस वजह से वह खराब हो जाता था, जिसमें फल, मेवे, जड़ी-बूटियां और औषधीय फसले शामिल है। ये जल्द खराब होने वाले सामान है। इस कारण किसानों और निर्यातकों को 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान पहुंचा है।
Created On :   28 Nov 2025 8:24 PM IST













