India-Afghanistan Relation: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की काबुल के मंत्री से मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से मुलाकात की है। उन्होंने इस दौरान बड़ी बैठक की है, जिसमें ऐलान किया है कि मुझे आज काबुल में स्थित भारत के तकनीकी मिशन को भारतीय दूतावास के स्तर पर पहुंचाने की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है। बता दें, दिल्ली में शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के बीच द्वीपक्षीय बैठक हुई है, जिसमें दोनों देश के बीच के रिश्ते को मजबूत करने पर चर्चा हुई है। साथ ही कई अहम घोषणाएं भी की गई हैं।
यह भी पढ़े -प्राग में हुई 7वीं भारत-चेक संयुक्त रक्षा समिति की बैठक, रक्षा और औद्योगिक साझेदारी पर लगी मुहर
भारत ने क्या की घोषणा?
भारत की तरफ से काबुल में अपने तकनीकी मिशन को दूतावास का दर्जा देने का ऐलान किया गया है। ये ऐलान दोनों ही देश के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है। साथ ही दोनों देशों के राजनयिक रिश्तों के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़े -तेजस्वी यादव के दावे पर महागठबंधन में दो फाड़, पप्पू यादव बोले- सरकारी नौकरी मुद्दा ही नहीं
एस जयशंकर ने आगे कहा कि, भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारे बीच के घनिष्ट सहयोग और राष्ट्रीय विकास के साथ ही क्षेत्रीय स्थिरता और फ्लेक्सिबिलिटी में भी योगदान देता है। इसको और ज्यादा मजबूत करने के लिए ही मुझे आज काबुल में स्थित भारत के तकनीकी मिशन को भारतीय एंबेसी के स्तर पर उन्नति करने की घोषणा करते हुए बहुत ही ज्यादा खुशी हो रही है।
Created On :   10 Oct 2025 2:55 PM IST












