Air Pollution: दिल्ली में खराब गुणवत्ता वाली हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल, एक्यूआई 400 पार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। शुक्रवार (28 नवंबर) को राज्य के कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया जिससे लोगों का सांस लेना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है।
यह भी पढ़े -अब असम में एक से ज्यादा शादी करना क्राइम होगा, न नौकरी मिलेगी और न ही चुनाव लड़ पाएंगे, जाना होगा जेल, पढ़ें पूरी खबर
अक्षरधाम इलाके में जहरीले स्मॉग की चादर
अक्षरधाम इलाके में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है। CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, यहां AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 408 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
यह भी पढ़े -बयानबाजी करने से थक नहीं रही RJD, CM पद को लेकर एक बार फिर मृत्युंजय तिवार का प्रहार, बोले- BJP हड़प लेगी पद
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, AIIMS इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 401 है, जिसे भी 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
#WATCH | Delhi | Visuals from AIIMS as a layer of toxic smog blankets the city. AQI (Air Quality Index) around the area is 401, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/Pfk7vdHvbm
— ANI (@ANI) November 28, 2025
वायु प्रदूषण पर SC सख्त
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने गुरुवार को कहा था कि न्यायपालिका के पास कौन सी जादुई छड़ी उपलब्ध है? हम क्या निर्देश दे सकते हैं? क्या अदालत कोई भी निर्देश दे कर हवा को फौरन साफ कर सकती है? कोर्ट ने आगे कहा कि हम इस बात से वाकिफ हैं कि दिल्ली-NCR के लिए मौजूद हालात खतरनाक है। दिक्कत सब जानते हैं। इस वक्त मुद्दा यह है कि इसका हल क्या है?
'वायु प्रदूषण बढ़ने के कई कारण'
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने आगे कहा था कि एक्यूआई के बढ़ने की कई वजह हैं।सिर्फ एक्सपर्ट्स ही इस समस्या का समाधान दे सकते हैं। इसकी नियमित निगरानी अब बहुत जरूरी है।
Created On :   28 Nov 2025 10:08 AM IST












