Rajasthan Congress: राजस्थान युवा कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक, बीजेपी सरकार को घेरान का बनाया प्लान, जारी किया पोस्टर

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान युवा कांग्रेस कमेटी का आज एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजन हुआ। जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में संगठन की कार्ययोजनाओं, आंदोलन और अमुशासन को लेकर गहन मंथन किया गया। कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि युवा कांग्रेस आने वाले 60 दिनों का विस्तृत रोडमैप तैयार किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा।
कांग्रेस का बड़े स्तर पर होगा आंदोलन
कमेटी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार में राज्य और देश में आरजकता का माहौल बना गया है। किसानों को अतिवृष्टि के दौरान हुए नुकसान का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। वहीं उनकी कर्जमाफी स्कीम भी अधरमें लटकी हुई हैं। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। छोटे व्यापारी आर्थिक दबाव के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। एसआईआर के दबाव की वजह से बीएलओ आत्महत्याएं कर रहे हैं। वहीं चुनाव के दौरान राइजिंग राजस्थान दावों की वजह से बड़े-बड़े निवेश जमीन पर नहीं दिखाई दे रहे हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर आगामी दिनों में कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन करने वाली है।
यह भी पढ़े -राजस्थान पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का निधन, खड़गे बोले- पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति
युवा कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर
राजस्थान कांग्रेस ने इसी क्रम में 'हर घर दस्तर अभियान' का पोस्टर भी जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जिले, तहसील और ग्राम पंचायतों में पहुंचकर पोस्टर के जरिए लोगों को सरकार की कमियों से अवगत कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने दो साल के कार्यकाल का एक भी बड़ा वादा पूरा नहीं किया है। युवा कांग्रेस सड़क पर उतरक 'हल्ला बोल' आंदोलन चलाने का काम करेगी।
इस बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष शर्मा भी मौजूद रहे और उन्होंने संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की और उन्होंने 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी रैली के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता जुटाने की अपील की है।
Created On :   26 Nov 2025 11:37 PM IST












