Rabri Devi housing case: राबड़ी देवी को आवास खाली करने के नोटिस पर गरमाई बिहार की सियासत, RJD ने कहा - 'हम कोर्ट...'

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू यादव की पत्नि को अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ेगा। मंगलवार को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने इसका नोटिस जारी किया है। हालांकि उन्हें इसकी जगह दूसरा सरकारी आवास विभाग द्वारा दिया गया है जो कि 39 हार्डिंग रोड पर स्थित है। इस मामले पर अब सूबे की सियासत गरमा गई है।
बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालोगे?
लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे अपने पिता लालू यादव का अपमान बताया है। एक्स पर किए अपने पोस्ट में उन्होंने भवन निर्माण विभाग के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते।"
क्या बोली आरजेडी?
इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि राबड़ी देवी पिछले दो दशक से इस आवास में रह रही हैं। अब सरकार द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि आपको 39 नंबर बंगला आवंटित किया गया है। बिहार की सियासत में ऐसी परंपरा नहीं रही है कि पूर्व सीएम के नाम से अलॉट हुए आवास को खाली कराया जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का दखल अब सीएम हाउस में ज्यादा बढ़ गया है। उससे उसकी पार्टनर जेडीयू भी डरी हुई है। बीजेपी जो भी फैसला करती है उसे वह मानती है। वहीं कोर्ट जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम कोर्ट क्यों जाएंगे? यदि बीजेपी ने यह सोच लिया है तो वो करे।
Created On :   25 Nov 2025 9:24 PM IST












