Nitish cabinet meeting: युवाओं को 1 करोड़ रोजगार देने से लेकर 'बिहार AI मिशन' स्थापित करने तक, नीतीश कैबिनेट की पहले बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

युवाओं को 1 करोड़ रोजगार देने से लेकर बिहार AI मिशन स्थापित करने तक, नीतीश कैबिनेट की पहले बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल कर एनडीए ने दोबारा सत्ता में वापसी की। नई सरकार के गठन के बाद मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में 10 प्रस्ताव पर मुहर लगी।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल कर एनडीए ने दोबारा सत्ता में वापसी की। नई सरकार के गठन के बाद मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कुल 6 प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में नीतीश सरकार का फोकस राज्य में उद्योग स्थापित करने, निवेश बढ़ाने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर रहा।

मुख्य सचिवालय में हुई इस बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दी। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में 1 से 5 दिसंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

लिए गए ये अहम फैसले

मुख्य सचिव ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में नए औद्योगिक क्लस्टर को विकसित करने और पुराने उद्योगों को दोबारा जीवित करने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य में नई चीनी मिलों को स्थापित किया जाएगा, साथ ही जो बंद पड़ी पुरानी चीनी मिले हैं उन्हें दोबारा चालू करने के लिए नीति बनाई जाएगी।

प्रदेश में शहरीकरण को बढ़ावा देने के मद्देनजर नौ प्रमंडलीय शहरों के साथ सोनपुर और सीतामढ़ी में ‘ग्रीन टाउनशिप’ को विकसित किया जाएगा।

एनडीए ने चुनाव में अपने द्वारा किए गए रोजगार के वादे को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर राज्य सरकार की तरफ से बड़ा फैसला किया गया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि अगले 5 साल में राज्य के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

मुख्य सचिव ने बताया कि युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन होगा। जिसमें राज्य में जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों के बिजनेसमैन, एक्सपर्ट्स आदि से सुझाव प्राप्त कर नीतियां और योजनाएं बनाई जाएंगी।

उधर, सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों को लेकर पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, कहा, 'राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमलोगों की प्राथमिकता रही है। सात निश्चय-2 के तहत वर्ष 2020-25 के बीच राज्य में 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार दिया गया है। अगले 5 वर्षों (2025-30) में हमलोगों ने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।'

न्यूज ऐज इकॉनामी का रखा लक्ष्य

सीएम ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'नई सरकार के गठन के पश्चात् राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के लिए हमलोगों ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। बदलते बिहार के विकास की गति को बल देने हेतु बिहार में प्रौद्योगिकी और सेवा आधारित नवाचारों की न्यू ऐज इकोनॉमी (New Age Economy) के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु इस क्षेत्र की बिहार से संबंध रखनेवाले अग्रणी उद्यमियों के सुझाव प्राप्त कर योजनाओं एवं नीतियों का निर्धारण किया जाएगा। साथ ही बिहार को एक ‘वैश्विक-Back end-Hub’ एवं ‘ग्लोबल वर्क प्लेस’ के रूप में विकसित एवं स्थापित करने हेतु महत्वपूर्ण विभागों तथा प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों एवं विशेषज्ञों के सहयोग से एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी।'

बिहार को पूर्वी भारत का नया टेक्नोलॉजी हब बनाएंगे

सीएम ने आगे कहा, 'बिहार की जनसंख्या में युवाओं की भागीदारी काफी अधिक है। इसको सार्थक दिशा देने पर बिहार देश का सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य बन सकता है। बिहार के बड़ी संख्या में उपलब्ध युवा मानव संसाधन को ध्यान में रखते हुए बिहार को पूर्वी भारत के नए टेक्नोलॉजी हब (Technology Hub) के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए बिहार में डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी व फिनटेक सिटी की स्थापना की जाएगी एवं उद्योगों का जाल बिछाने हेतु वृहद कार्ययोजना तैयार कर योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा।'

बिहार AI मिशन की स्थापना

CM ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'राज्य में नई चीनी मिलों की स्थापना एवं पुरानी बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः चालू करने हेतु नीति एवं कार्ययोजना बनाई गई है। इसके साथ ही राज्य के सभी प्रमुख शहरों को बेहतर एवं सुंदर बनाने की योजना पर कार्य करने हेतु तैयारी एवं नई तकनीकों का उपयोग कर राज्य को अग्रणी बनाने हेतु बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन की स्थापना की जाएगी।'

'सभी बिन्दुओं पर कार्ययोजना तैयार करने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी गई है। यह समिति राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण का कार्य करेगी।'

Created On :   25 Nov 2025 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story