बिहार में आर्थिक विकास को मिलेगी गति, रूपरेखा तैयार मुख्य सचिव

बिहार में आर्थिक विकास को मिलेगी गति, रूपरेखा तैयार मुख्य सचिव
बिहार की राजधानी पटना में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बारे में जानकारी दी।

पटना, 25 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बारे में जानकारी दी।

मुख्य सचिव ने बताया कि बिहार को आर्थिक रूप से देश का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए बैठक में एक समिति को गठित करने का फैसला किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात व प्रशिक्षित लोगों को शामिल करने का फैसला किया गया। इससे राज्य के विकास को नई गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में पूरा प्रतिवेदन जल्द ही तैयार करके उसे धरातल पर उतारने का काम करेंगे। इस संबंध में हमने पूरी रूपरेखा पहले ही निर्धारित कर ली है, जिसके आधार पर यह सबकुछ किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब हमारा अगला कदम बिहार के प्रतिभाशाली लोगों को अपने साथ जोड़ना है। निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि हमारे राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से पूरा विश्व में बिहार का नाम रोशन किया है। बिहार के युवाओं की प्रतिभा किसी से छुपी नहीं है। हमें सिर्फ उन्हें उचित मौका देना है। हमें पूरा विश्वास है कि अगर हम उन्हें उचित मौका देंगे, तो वो निसंदेह कुछ बेहतर करने में सफल होंगे। अब हमने इस दिशा में कदम बढ़ाने का पूरा फैसला कर लिया है। अब हमारी तरफ से उन्हें उचित मौका दिया जाएगा, ताकि उनकी प्रतिभा को सही पहचान मिल सके। हम आने वाले दिनों में बिहार के बाहर रहने वाले प्रतिभाशाली लोगों को अपने साथ जोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे और हमें पूरा विश्वास है कि अगर हम उनके पंखों को नई उड़ान देंगे, तो वो बेहतर कर पाएंगे।

उन्होंने बताया कि हमने बिहार में उद्योग से संबंधित भी कई बड़े फैसले लिए हैं। इन फैसलों का मुख्य उद्देश्य बिहार में औद्योगिक गतिविधियों को नई तेजी देना है, ताकि यहां के युवाओं के लिए आगामी दिनों में रोजगार से संबंधित अवसर सृजित हो सकें। बहुधा यहां के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों पर आश्रित होना पड़ता है, लेकिन अब हम इस व्यवस्था पर विराम लगाना चाहते हैं।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आज की तारीख में एआई का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कैसे एआई का लाभ हमारे यहां पदाधिकारियों से लेकर आम लोगों तक पहुंच सके। इस बारे में हम पूरी रूपरेखा निर्धारित कर सकते हैं। इस संबंध में हमने समिति गठित कर ली है। जल्द ही हम इस रूपरेखा के अनुरूप काम करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2025 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story