Ram Mandir Flag Hoisting: राम मंदिर ध्वजारोहण में सांसद अवधेश प्रसाद को ना बुलाने पर इमरान मसूद ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कह दी ये बात!

राम मंदिर ध्वजारोहण में सांसद अवधेश प्रसाद को ना बुलाने पर इमरान मसूद ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कह दी ये बात!
राम मंदिर ध्वजारोहण में सपा सांसद अवधेश प्रसाद को निमंत्रण ना मिलने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा है कि ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर का ध्वजारोहण हुआ है, जिसके बाद आज राम मंदिर का निर्माण संपूर्ण तरीके से पूरा हो गया है। इस ध्वजारोहण समारोह में कई लोग शामिल हुए हैं। लेकिन समारोह में समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को आमंत्रण नहीं मिला है। इस पर ही सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अवधेस प्रसाद दलित हैं, इसलिए ही उनको आमंत्रित नहीं किया गया है।

इमरान मसूद ने और क्या कहा?

अवधेश प्रसाद के आमंत्रित ना किए जाने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा है कि वो दलित हैं इसलिए आमंत्रण नहीं दिया है। ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं और उनके आगमन के लिए लोकल सांसद को निमंत्रण तक नहीं दिया गया है। इससे ज्यादा दुखदायी बात क्या हो सकती है।

वो दलित हैं इसलिए नहीं बुलाया- इमरान मसूद

इमरान मसूद ने आगे निशाना साधते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो सबसे पहला हम तो वहां के सांसद को होना चाहिए लेकिन दलित हैं इसलिए ही उनको नहीं बुलाया गया है। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी के अयोध्या ना जाने पर कांग्रेस सांसद ने कहा है कि ये तो अपनी आस्था है। सभी को अपनी आस्था का पालन करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा है कि उन्हें राहुल गांधी और अखिलेश यादव के अलावा कोई और नजर नहीं आता, सिर्फ वो ही नजर आते हैं। क्या उनको अडवाणी नहीं दिखाई दे रहा है? वो भी तो राम मंदिर के दर्शन करने के लिए नहीं गए हैं।

अवधेश प्रसाद ने भी जताया दुख

अवधेश प्रसाद अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट के सांसद है, तब भी उनको आमंत्रित नहीं किया गया है। इस पर ही उन्होंने दुख जताते हुए कहा है कि अगर उनको निमंत्रण दिया जाता तो वो नंगे पांव मंदिर चले जाते। उन्होंने कहा है कि भले ही राम मंदिर में निमंत्रण नहीं मिला है लेकिन फिर भी वे आम श्रद्धालुओं की तरह राम लला के दर्शन करने जाएंगे।

Created On :   25 Nov 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story