'ध्वजारोहण' का संदेश; सनातन के मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता शाहनवाज हुसैन
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अयोध्या के राम मंदिर में 'ध्वजारोहण' होने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज पूरे देश में एक संदेश जा रहा है। कोई भी हमलावर भारत में सनातन धर्म के मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत नहीं कर सकता है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि एक अच्छे मुहूर्त में कार्यक्रम सफल हुआ है। देश भर में खुशी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही देश में संदेश जा रहा है कि भगवा ध्वज की ऊंचाई बहुत ऊंची है, इसको प्रधानमंत्री ने फहरा दिया है। लोगों को देश में एकता का संदेश देना चाहिए।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अयोध्या में राम मंदिर नहीं गए। अखिलेश यादव इसलिए नहीं जा रहे हैं क्योंकि उनके राज में राम भक्तों पर गोलियां चलाई गईं, जिससे नदियों का पानी लाल हो गया था, जिसका सिंबल उनकी लाल टोपी है। वह अयोध्या क्यों जाएंगे? राहुल गांधी भी इसलिए नहीं जाना चाहते क्योंकि उनकी सरकार ने कोर्ट में श्री राम के होने से इनकार किया था।"
उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों की इच्छा थी कि धर्म ध्वजा राम मंदिर के शिखर पर फहराए, जिसको आज फहरा दिया गया है। इसमें कोई विवाद देखने को नहीं मिल रहा है। इसीलिए मेरा मानना है कि किसी को विवादित बयान नहीं देना चाहिए, देश में एकता के साथ रहना चाहिए।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के लोग श्रीराम के अस्तित्व को नहीं मानते थे और अब जब ध्वजा फहराया जा रहा है तो दुखी हो रहे हैं। मेरा मानना है कि किसी को दुखी नहीं होना चाहिए।
एसआईआर पर उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल के बीएलओ ने बिल की तारीफ की थी। एसआईआर को पश्चिम बंगाल में बहुत अच्छे से लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी परेशान हैं और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए बयान दे रही हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। बस बांग्लादेशी लोगों के वोट कटने वाले हैं। बीएलओ अपना काम सही से कर रहे हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2025 2:47 PM IST












