पीएम मोदी गीता महोत्सव में होंगे शामिल, पंचजन्य शंख स्मारक का करेंगे शुभारंभ
कुरुक्षेत्र, 25 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को (आज) गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम व गीता महोत्सव में शामिल होंगे। उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं।
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्योतिसर अनुभव केंद्र का लोकार्पण और पंचजन्य शंख स्मारक का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद पीएम गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक विशेष सिक्का और स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले कार्यक्रम में पहुंचे लोग काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर आ रहे हैं, यह एक ऐतिहासिक दिन है। वह हमारे गुरु पर्व के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत के दिवस पर वह यहां पर आ रहे हैं। हमें काफी अच्छा लग रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी धर्म का सम्मान करते हैं। अमीर, गरीब, उच्च, नीच किसी में भेदभाव नहीं करते हैं।
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सौरभ चौधरी ने आईएएनएस से कहा कि यहां बहुत बड़ा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। ये सौभाग्य की बात है कि कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। मेरा मानना है कि इतना बड़ा समागम कुरुक्षेत्र में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर डाक टिकट और सिक्का जारी करना प्रेरणा स्रोत वाला कदम है।
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह बहुत बड़ा संदेश लेकर आया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी लगभग 300 करोड़ रुपए से बने अनुभव केंद्र का अवलोकन करेंगे और उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही एक स्मारक को भी देख सकते हैं।
प्रीतम सिंह ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि गीता जयंती के अवसर और श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र आ रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में सिख समाज और गुरु परंपरा के लिए बहुत काम किया है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है।
गौरव गुप्ता ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है को पाञ्चजन्य चौंक का उद्घाटन हो रहा है। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे उससे सिख एकता मजबूत होते दिख रही है। हम लोगों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि पीएम मोदी कुरुक्षेत्र आ रहे है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2025 4:03 PM IST












