Bihar News: राबड़ी देवी सर्कुलर हाउस खाली करने से कर दें इनकार तो क्या होगा? जानें क्या करेगी बिहार सरकार

राबड़ी देवी सर्कुलर हाउस खाली करने से कर दें इनकार तो क्या होगा? जानें क्या करेगी बिहार सरकार
लालू यादव और राबड़ी देवी के परिवार को 10 सर्कुलर रोड खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में सवाल ये है कि अगर राबड़ी देवी आवास छोड़ने से मना कर दें तो क्या होगा?

डिजिटल डेस्क, पटना। पटना का खास 10 सर्कुलर रोड आवास लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सत्ता का केंद्र माना जाता है। साल 2005 के बाद से ही लालू का परिवार यहां पर रह रहा है और करीब 20 साल से ये बिहार की राजनीति का हॉट स्पॉट रहा है। वहीं, अब बिहार सरकार के गठन के बाद राबड़ी देवी को नोटिस जारी किया गया है कि उनको ये आवास खाली करना होगा और नए आवास में रहना होगा जो हार्डिंग रोड में स्थित है।

नए सिरे से तय किए जाएंगे आवास

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सभी मंत्रियों के आवास नए सिरे से तय किए जाएंगे। इसी कड़ी में राबड़ी देवी को भी नया आवास अलॉट किया गया है। जिसके लिए उनको अपना पुराना आवास छोड़ना होगा। ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि अगर राबड़ी देवी मना कर दें कि वे आवास नहीं छोड़ेंगी तो क्या होगा?

पद और अधिकार के हिसाब से होता अलॉटमेंट

सरकारी आवास किसी भी अधिकारी और नेता के पद और अधिकार के हिसाब से अलॉट किया जाता है। जैसे ही पद बदलता है वैसे ही नया आवास फिर से अलॉट होता है और पुराना घर छोड़ना होता है।

सरकारी आवास खाली ना करने पर क्या होगा?

अगर कोई सरकारी आवास खाली नहीं करता है तो इस स्थिति में भारत में पब्लिक प्रिमाइसेस (इविक्शन ऑफ अनऑथराइज्ड ऑक्युपेंट्स) एक्ट, 1971 लागू हो जाता है। जिसके तहत सबसे पहले नोटिस भेजा जाता है और निर्धारित समय पर जवाब देकर घर खाली करना होता है।

अगर समय खत्म होने के बाद भी घर नहीं छोड़ते हैं तो जिला प्रशासन कार्रवाई करता है और पुलिस बल के साथ जबरदस्ती कार्रवाई की जाती है। लेकिन राबड़ी देवी पूर्व सीएम थी, तो ऐसा करना आसान नहीं होगा और बातचीत करके मामले को सुलझाया जाएगा।

Created On :   26 Nov 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story