Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन सख्त, राजधानी की हवा अब भी कितनी जहरीली? जानें लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन सख्त, राजधानी की हवा अब भी कितनी जहरीली? जानें लेटेस्ट अपडेट
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने अब भी लोगों का साफ हवा में सांस लेना मुश्किल बना रखा है। कई इलाकों में एक्यूआई 350 के पार दर्ज किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन प्रदूषण कम करने का हर संभव प्रयास कर रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की स्थिति में अब भी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। कई इलाकों में एक्यूआई 350 पार दर्ज किया गया है। कुछ इलाकों में एक्यूआई लगभग 400 का आंकड़ा छूने से दूर नहीं है। प्रशासन वायु प्रदूषण को कम करने की हर संभव प्रयास कर रहा है। राज्य की हालत को गंभीरता से लेते हुए इंडस्ट्रियों के लिए भी कड़े नियम बनाए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्टोन क्रशर, माइनिंग साइट्स और गैर-क्लीन फ्यूल से चलने वाले हॉट-मिक्स प्लांट पूरी तरह बंद किए जा चुके हैं। वहीं, लोगों दिल्ली-एनसीआर की हवा में सांस लेना अब भी मुश्किल बना हुआ है।

यह भी पढ़े -बयानबाजी करने से थक नहीं रही RJD, CM पद को लेकर एक बार फिर मृत्युंजय तिवार का प्रहार, बोले- BJP हड़प लेगी पद





Created On :   26 Nov 2025 8:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story