VIT College Protest: आगजनी और तोड़फोड़...सीहोर के VIT कॉलेज में भीषण बवाल, 4 हजार छात्रों ने क्यों अपनाया बगावती रवैया? जानें

एमपी के सीहोर स्थित वीआईटी कॉलेज में 4 हजार छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने बस और कारों में न केवल आग लगाई बल्कि तोड़फोड़ भी की।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्थित VIT कॉलेज परिसर में 4,000 स्टूडेंस्ट ने जम कर उत्पात मचाया है। छात्रों का विरोध इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने बस और कारों को आग के हवाले कर दिया। बस इतना ही नहीं बल्कि एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की। यह घटना मंगलवार रात की है।

यह भी पढ़े -एनडीए की शपथ ग्रहण समारोह के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा-'आशा करते हैं कि नई सरकार बिहार को...'

क्यों भड़के छात्र?

बाताया जा रहा है कि छात्रों ने हॉस्टल के भोजन और पानी की खराब क्वालिटी को देखते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि हॉस्टल में उन्हें इतना खराब खाना-पानी दिया जाता है कि सैकड़ों छात्रों की सेहत खराब हो गई। करीब 100 छात्रों को राजधानी भोपाल, सीहोर और आष्टा के हॉस्पिटल में एड्मिट करवाया गया है। यह स्टूडेंट्स पोलियो से जूझ रहे हैं। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि खराब खाना खाने से कुछ लोगों ने अपनी जान से हाथ धो दिया।

नहीं सुनी गई छात्रों की आवाज

वीआईटी कॉलेज के स्टूडेंट्स का कहना है कि ऐसा नहीं है कि खराब खाने को लेकर आवाज नहीं उठाई। जब उन्होंने विरोध किया तो गार्ड्स और हॉस्टल के वार्डन ने छात्रों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें शांत रहने के लिए भी कहा। वहीं, कॉलेज ने भी इस मामले पर ज्यादा गौर नहीं किया जिसके चलते छात्रों को प्रदर्शन का सहारा लिया।

पांच थानों की पुलिस ने ठंडा किया माहौल

छात्रों के आक्रामक प्रदर्शन की जानकारी मिली 5 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बातचीत की मदद से स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को रोका। जानकारी के मुताबिक, 30 नवंबर तक कॉलेज को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़े -बयानबाजी करने से थक नहीं रही RJD, CM पद को लेकर एक बार फिर मृत्युंजय तिवार का प्रहार, बोले- BJP हड़प लेगी पद

Created On :   26 Nov 2025 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story