Delhi Bomb Blast Update: उमर नबी को अपने साथ जगह देने वाला शोएब अब एनआईए की गिरफ्त में, जानें जांच में क्या आया सामने?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को कार बम धमाका हुआ था। इसकी एनआईए लगातार जांच में जुटी हुई है। एनआईए ने फिर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी के अनुसार, ये आरोपी धमाके से पहले ही मुख्य आतंकी उमर उन नबी का साथ दिया है और उसको छिपाने में पूरी मदद की है। साथ ही जरूरत का भी सारा सामान दिया है। एनआईए ने पनाह देने के चलते ही शोएब को गिरफ्तार किया है।
आतंकी को दी पनाह
आतंकी को पनाह देने वाले आरोपी का नाम शोएब बताया जा रहा है। वो हरियाणा के फरीदाबाद का है। जांच में ये पता चला है कि शोएब ने आतंकी उमर को धमाके से ठीक पहले ही अपने यहां छुपाया था। एनआईए ने बताया है कि शोएब ने सिर्फ आतंकी को जगह ही नहीं दी है, बल्कि उसको हर तरह का लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया है।
एनआईए ने क्या बताया?
एनआईए ने बताया है कि, उसने आतंकी को रहने की जगह दी, सामान दिया और इसके अलावा भी पूरी मदद की है। इस केस में शोएब सातवां आरोपी है, जिसको गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले एनआईए ने उमर के छह अन्य साथियों को भी गिरफ्त में ले लिया है। एनआईए ने पहले इस मामले में कार बम मामले में छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े -लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा शादी से लौट रही अल्टो कार नहर में गिरी, 5 की मौत, एक घायल
क्या हुआ खुलासा?
एनआईए के प्रवक्ता का कहना है कि शोएब ने उमर को अपने घर में तो पहना दी ही थी, साथ ही उसे विस्फोटक सामग्री भी पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा, सुरक्षित रास्ते बनाकर उसको फरार करने में भी मदद की है। उसकी लोकेशन और कॉल डिटेल्स में भी कई खुलासे हुए हैं। एनआईए को शक हो रहा है कि शोएब का ताल्लुक किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से भी हो सकता है। लेकिन अभी शोएब को दिल्ली ले जाया जा रहा है और उसको एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
10 दिन की मांगी मोहलत
एजेंसी ने 10 दिन की रिमांड मांगी है। जिसके चलते शोएब से पूछताछ की जा सके और भागे हुए आरोपियों तक पहुंचा जा सके। साथ ही एनआईए ने देश के कई राज्यों में छापेमारी भी तेज कर दी है। जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं।
Created On :   26 Nov 2025 12:35 PM IST












