दिल्ली-NCR में हवा की खराब गुणवत्ता पर SC सख्त: 'हम निर्देश दे कर हवा को तुरंत साफ कर सकते हैं क्या?', जानें कब होगी अगली सुनवाई?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार (26 नवंबर) को साफ-साफ कहा कि इस मुद्दे की नियमत रूप से निगरानी होनी बेहद जरूरी है। साथ ही, कोर्ट ने एयर पॉल्यूशन के संबंध में दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तीन दिसंबर की डेट तय की है। इसके अलावा चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने सरकार से हवा की खराब गुणवत्ता के लिए जल्द से जल्द एक्शन लेने की उम्मीद भी की है।
यह भी पढ़े -एनडीए की शपथ ग्रहण समारोह के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा-'आशा करते हैं कि नई सरकार बिहार को...'
वायु प्रदूषण पर SC सख्त
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि न्यायपालिका के पास कौन सी जादुई छड़ी उपलब्ध है? हम क्या निर्देश दे सकते हैं? क्या अदालत कोई भी निर्देश दे कर हवा को फौरन साफ कर सकती है? कोर्ट ने आगे कहा कि हम इस बात से वाकिफ हैं कि दिल्ली-NCR के लिए मौजूद हालात खतरनाक है। दिक्कत सब जानते हैं। इस वक्त मुद्दा यह है कि इसका हल क्या है?
'वायु प्रदूषण बढ़ने के कई कारण'
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने आगे कहा कि एक्यूआई के बढ़ने की कई वजह हैं।सिर्फ एक्सपर्ट्स ही इस समस्या का समाधान दे सकते हैं। इसकी नियमित निगरानी अब बहुत जरूरी है।
वायु प्रदूषण से बचने का उपाय
हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर डॉ. अरविंद कुमार ने कहा था कि हर तरफ मरीज हैं। हर जगह, बच्चों को खांसते, छींकते, बहती नाक, तेज सांस लेते और बुखार के साथ अस्पतालों में लाया जा रहा है। हमारे पास ऐसे मरीज हैं जो खांसी या निमोनिया के साथ वापस आ रहे हैं। छाती के मामलों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। यह शहर भर के डॉक्टरों की वजह से है। आजकल सबसे आम चीज नेबुलाइजर का इस्तेमाल हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा था कि एक बार जब आप 700 AQI वाली हवा में सांस ले रहे हैं। तो इन बीमारियों से बचने का कोई रास्ता नहीं है। लेकिन, जितना हो सके घर के अंदर रहें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। नियमित रूप से दवाइयां लें। खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखें। वसायुक्त भोजन से बचें। अगर आपकी आंखों में लालिमा या खुजली हो, तो आप बर्फ का ठंडा पानी डाल सकते हैं।
Created On :   27 Nov 2025 1:58 PM IST













