Commonwealth Games 2030: 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा भारत, देश के इस शहर में होगा आयोजन

2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा भारत, देश के इस शहर में होगा आयोजन
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का अवसर 20 साल के बाद मिला है। इसके लिए स्कॉटलैंड के ग्लासगो में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स जनरल असेम्बली की बैठक हुई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी का अधिकार भारत को मिल गया है। यह अवसर 20 साल के बाद देश को मिला है। इसके लिए स्कॉटलैंड के ग्लासगो में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स जनरल असेम्बली की बैठक हुई। जहां पर देश के अमहदाबाद शहर के नाम पर औपचारिक मंजूरी दे दी गई। यह भारत की उस महत्वाकांक्षी प्लानिंग का बड़ा कदम है, जिसके जरिए वह एक ग्लोबल मल्टी-स्पोर्ट हब बनने की चाह रखता है।

देश की आखिरी बार इस गेम की मेजबानी

भारत ने आखिरी बार साल 2010 में देश की राजधानी दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। इस बार का आयोजन अहमदाबाद में होने वाला है, जहां पर पिछले एक दशक में स्पोर्ट्स इंफ्रा को तेजी से विस्तान करने का काम किया गया है। इस बोली में भारत का मुकाबला नाइजीरिया के शहर अबुजा से था, लेकिन इस दौरान कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने अफ्रीकी देश को 2034 एडिशन के लिए विचार करने का निर्णय लिया है।

साल 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कितना हुआ खर्च

दिल्ली में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में करीब 70,000 करोड़ रुपए खर्च हुए थे, इसका शुरूआत में अनुमान 1,600 करोड़ रुपए लगाया गया था, जो कई गुना अधिका हुआ। कॉमनवेल्थ गेम्स को पिछले कुछ सालों से प्रासंगिक बनाए रखना और मेजबान देश खोजना चुनौती पूर्ण रहा है। इस गेम्स में 72 देशों को खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, इनमें ज्यादातर पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश शामिल हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स का अहमदाबाद में शतक

पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी 1930 में कनाडा ने की थी। इसके बाद से अब इसका 100वां आयोजन भारत के अमहदाबाद में होने जा रहा है। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने आधिकारिक घोषणा करने के बाद एसेंबली हॉल में 20 गरबा डांसर और 30 ढोल वाले पहुंच गए। जहां पर वे नाचने-गाने लगे। इस सांस्कृतिक प्रदर्शन को देखर वहां पर उपस्थित अन्य देशों के प्रतिनिधि चौंक गए थे। बता दें कि भारत में हुए आखिरी बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय एथलीटों ने 101 पदक अपने नाम कर लिया था और जो ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा था।

Created On :   26 Nov 2025 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story