- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- अशोक जगदाले ने जीता आयर्न मैन का...
Pune City News: अशोक जगदाले ने जीता आयर्न मैन का खिताब

भास्कर न्यूज, पुणे। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल आयर्न मैन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अशोक भालचंद्र जगदाले ने आयर्न मैन का खिताब जीत लिया। प्रतियोगिता में 2 किलोमीटर समुद्र में तैरना, 90 किलोमीटर साइकिलिंग और 21 किलोमीटर दौड़ शामिल थी। जिसे उन्होंने आठ घंटे के भीतर पूरा किया। 27 देशों के एथलीट इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। स्विमिंग में जहां उन्हें तेज लहरों और समुद्री जीवों से जूझना पड़ा वहीं साइकिलिंग में 40 डिग्री सेल्सियस गर्मी सहन करनी पड़ी।
-ओझर गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया
जगदाले ने ओझर गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। जगदाले ने इससे पहले 2024 में कोल्हापुर में बर्ग मैन और लौहपुरुष का खिताब तथा 2025 में ओझर में बर्गमैन स्पर्धा का खिताब भी जीता। ऑडक्स इंडिया क्लब से 200, 300, 400 और 600 किलोमीटर की साइकिलिंग उन्होंने कम समय में पूरी कर एस.आर. की डिग्री हासिल की। पंढरपुर से गुमान तक की साइकिल यात्रा उन्होंने 22 दिनों में पूरी की थी। उपलब्धि पर परिवार और समाज के सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
Created On :   26 Nov 2025 5:04 PM IST












