Pune News: जुर्माने के बाद भी नहीं थम रहा भारी वाहनों का आतंक

जुर्माने के बाद भी नहीं थम रहा भारी वाहनों का आतंक
  • तेज रफ्तार और लापरवाही बन रही मौत का कारण
  • आईटी पार्क हिंजवड़ी में हादसों की श्रृंखला जारी

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। भारी वाहनों के कारण शहर में होने वाले हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सुबह और शाम भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद कई चालक इन नियमों की अनदेखी करते हुए मुख्य सड़कों पर घुस रहे हैं। चालू वर्ष के पहले नौ महीनों में पुलिस ने 76,525 भारी वाहनों के चालकों पर कार्रवाई की है, जिससे 9 करोड़ 94 लाख 78 हजार 987 रुपये का दंड वसूल किया गया है। इसके बावजूद ड्राइवरों का लापरवाह रवैया कम होने का नाम नहीं ले रहा।

- तेज रफ्तार और लापरवाही बन रही मौत का कारण

स्पीड कंट्रोल न होने से भारी वाहन सड़कों पर “चलता-फिरता खतरा” बन चुके हैं। तेज रफ्तार में गाड़ी भगाना, सिग्नल तोड़ना, पतली सड़कों पर ओवरटेक करना, और सामने आ रहे वाहनों के सामने अचानक घुस जाना, यह सब हादसों को निमंत्रण दे रहा है। सुबह 7 से 11 बजे और शाम 5 से 9 बजे तक प्रतिबंध होने के बावजूद कई वाहन चालक नियम तोड़कर शहर में प्रवेश कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी ड्राइवरों की लापरवाही में कोई कमी नहीं दिख रही और यही लापरवाही लोगों के लिए जान की आफत साबित हो रही है। भारी वाहनों की लापरवाही रोकने के लिए पुलिस अब सिर्फ ड्राइवर ही नहीं, बल्कि वाहन मालिकों पर भी मामला दर्ज कर रही है। वाहन की फिटनेस, इंश्योरेंस, रूट परमिट, स्पीड कंट्रोलर और योग्य ड्राइवर रखना, यह सारी जिम्मेदारी मालिक की बताई गई है। वाहन की उचित देखभाल न करना, बिना लाइसेंस ड्राइवर रखना या उन्हें खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने देना, ऐसे मामलों में मालिकों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।

-आईटी पार्क हिंजवड़ी में हादसों की श्रृंखला जारी

पिछले कुछ महीनों से आईटी पार्क हिंजवड़ी में भारी वाहनों के कारण लगातार गंभीर हादसे हो रहे हैं। हाल ही में 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा रिदा इमरान खान की मिक्सर से टक्कर लगने पर मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त विवेक ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका अस्पताल में इलाज जारी है। इससे पहले 20 वर्षीय एक युवती की डंपर से कुचलकर मौत हो गई थी। युवती अपने पिता के साथ दोपहिये पर सवार होकर जा रही थी तब यह हादसा हुआ और पिता के सामने ही बेटी ने दम तोड़ दिया। दोनों ही हादसों में भारी वाहनों की लापरवाही सामने आई।

भारी वाहनों के ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कैंपेन चलाए जा रहे हैं। नियम तोड़ने वाले ड्राइवरों के खिलाफ लगातार दंडात्मक कार्रवाई, नाकाबंदी और तत्काल जुर्माना जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन, कुछ ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं। हादसों को कम करने के लिए ड्राइवरों के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है।

-विवेक पाटिल, उपायुक्त (ट्रैफिक), पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस

Created On :   26 Nov 2025 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story