Kangana Ranaut News: कंगना रनौत के कैंसर वाले बयान पर भड़की सियासत, कांग्रेस सांसद ने कहा- 'जहरीले होते हैं कंगना के बयान'

कंगना रनौत के कैंसर वाले बयान पर भड़की सियासत, कांग्रेस सांसद ने कहा- जहरीले होते हैं कंगना के बयान
कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर निशाना साधा है। उन्होंने कंगना के बयान को बहुत ही जहरीला बताया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने घुसपैठियों को लेकर बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद ही सियासत गरमा गई है और लगातार उनपर निशाने साधे जा रहे हैं। कंगना रनौत ने घुसपैठियों को शरीर में कैंसर की तरह बताया है, इस पर ही कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस के नेता सुरेंद्र राजपूत ने निशाना साधते हुए कहा है कि कंगना के सारे ही बयान बहुत ही ज्यादा जहरीले होते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा?

सुरेंद्र राजपूत ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा है कि कंगना रनौत के सारे ही बयान बेहद जहरीले होते हैं। उनको राजनीति की कोई समझ तो है नहीं और वे लगातार हमारे पंजाब के किसानों, हमारी धरती माता के बेटों और हमारे अन्नदाताओं को आतंकवादी कहती हैं। जो उनकी माताओं और बहनों को कह सकती हैं कि ये तो सौ-सौ रुपए में धरने पर भी बैठ सकती हैं, ऐसे बेहुदे लोगों के खिलाफ बयान देने का तो कोई मतलब भी नहीं बनता है।

कंगना रनौत पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कंगना को घेरते हुए फिर कहा कि जिनके पास राजनीति की तमीज ना हो जो अपने ही क्षेत्र में ये कहें कि मैं नहीं आ सकती जब प्राकृतिक आपदा आई है। तब वे फिल्म की शूटिंग में व्यस्थ थीं, ऐसे लोगों से क्या ही कहा जाए। साथ ही ऐसे लोगों के बयानों का कोई महत्व भी नहीं है। ये बीजेपी है, जो ऐसे बेहुदे लोगों को ही सांसद बनाती है। बता दें, देश में एसआईआर को लेकर जमकर सियासत गरमाई है और इसी बीच कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को घेरा था। उन्होंने कहा था कि देश उनकी धमकियों से बिल्कुल भी डरने वाला नहीं है। पूरा देश इन घुसपैठियों को हटाना चाहता है और जिस तरह से शरीर में कैंसर होता है उस तरह से ही देश में घुसपैठिए भी होते हैं।

Created On :   27 Nov 2025 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story