Kangana Ranaut News: कंगना रनौत के कैंसर वाले बयान पर भड़की सियासत, कांग्रेस सांसद ने कहा- 'जहरीले होते हैं कंगना के बयान'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने घुसपैठियों को लेकर बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद ही सियासत गरमा गई है और लगातार उनपर निशाने साधे जा रहे हैं। कंगना रनौत ने घुसपैठियों को शरीर में कैंसर की तरह बताया है, इस पर ही कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस के नेता सुरेंद्र राजपूत ने निशाना साधते हुए कहा है कि कंगना के सारे ही बयान बहुत ही ज्यादा जहरीले होते हैं।
यह भी पढ़े -पीएम मोदी ने स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस का किया उद्घाटन, बोले- भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र बदल रहा
कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा?
सुरेंद्र राजपूत ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा है कि कंगना रनौत के सारे ही बयान बेहद जहरीले होते हैं। उनको राजनीति की कोई समझ तो है नहीं और वे लगातार हमारे पंजाब के किसानों, हमारी धरती माता के बेटों और हमारे अन्नदाताओं को आतंकवादी कहती हैं। जो उनकी माताओं और बहनों को कह सकती हैं कि ये तो सौ-सौ रुपए में धरने पर भी बैठ सकती हैं, ऐसे बेहुदे लोगों के खिलाफ बयान देने का तो कोई मतलब भी नहीं बनता है।
यह भी पढ़े -बांग्लादेश फांसी के बाद जमीन घोटाले मामले में शेख हसीना को मिली 21 साल कैद की सजा, बेटे और बेटी को भी हुई जेल
कंगना रनौत पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कंगना को घेरते हुए फिर कहा कि जिनके पास राजनीति की तमीज ना हो जो अपने ही क्षेत्र में ये कहें कि मैं नहीं आ सकती जब प्राकृतिक आपदा आई है। तब वे फिल्म की शूटिंग में व्यस्थ थीं, ऐसे लोगों से क्या ही कहा जाए। साथ ही ऐसे लोगों के बयानों का कोई महत्व भी नहीं है। ये बीजेपी है, जो ऐसे बेहुदे लोगों को ही सांसद बनाती है। बता दें, देश में एसआईआर को लेकर जमकर सियासत गरमाई है और इसी बीच कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को घेरा था। उन्होंने कहा था कि देश उनकी धमकियों से बिल्कुल भी डरने वाला नहीं है। पूरा देश इन घुसपैठियों को हटाना चाहता है और जिस तरह से शरीर में कैंसर होता है उस तरह से ही देश में घुसपैठिए भी होते हैं।
Created On :   27 Nov 2025 2:56 PM IST












