US Venezuela Tension: 'अब तुम्हें देश छोड़कर भागना होगा', डोनाल्ड ट्रंप ने मादुरो को फोन पर दी चेतावनी, क्या दोनों देशों के बीच छिड़ेगा युद्ध?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव की स्थिति बनी गई है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को देश छोड़ने की धमकी दे है। इस बारे में खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुष्टि की। ट्रंप ने स्वीकार किया कि उनकी मादुरो से फोन पर बातचीत हुई थी। हालांकि, उस दौरान ट्रंप और मादुरो के बीच क्या बातचीत हुई। इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े -गद्दार बिगाड़ रहे हैं शहर की हालत, मुंबई के प्रदूषण को लेकर उद्धव ठाकरे ने बोला तीखा हमला
ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को दी चेतावनी
मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने फोन पर निकोलस मादुरो को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर आप खुद को और अपने परिजनों को बचाना चाहते हैं तो तुरंत देश (वेनेजुएला) छोड़ना होगा। ट्रंप ने मादुरो, उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस और उनके बेटे को सुरक्षित देश से बाहर निकलने का ऑफर दिया। इसके लिए शर्त रखी गई उन्हें तुरंत देश छोड़ना होगा। हालांकि वेनेजुएला ने इन शर्तों को मानने से इनकार किया, जिसके बाद वार्ता विफल हो गई।
इस दौरान वेनेजुएला के रास्ते अमेरिका में ड्रग्स की सप्लाई पर ट्रंप प्रशासन सख्ती बरत रही है। कुछ दिनों पहले ट्रंप ने वेनेजुएला में एयरस्पेस बंद कराने का ऐलान किया था। इस फैसले को मादुरो सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के खिलाफ बताया था। मादुरो सरकार का कहना था कि यह किसी स्वतंत्र राष्ट्र की संप्रभुता के प्रति सीधी धमकी है। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा था, "सभी एयरलाइंस, पायलट, ड्रग डीलर और ह्यूमन ट्रैफिकर्स से निवेदन है कि वेनेज़ुएला के ऊपर और आसपास के एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार करें।"
ट्रंप ने सैनिकों को दिया मैसेज
एयरस्पेस बंद होने की घोषणा के बाद अटकलें तेज हो गई है कि क्या अमेरिका वेनेजुएला पर हमला करने की तैयारी कर रहा है? फिलहाल इन कयासों पर अमेरिका की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है। अमेरिका लगातार आरोप लगाता रहा है कि वेनेजुएला के रास्ते से यूएस में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है. इसी वजह से कैरेबियन सागर में अमेरिका ने बीते कुछ हफ्तों में हमले तेज कर दिए हैं। अमेरिका ने यहां 20 से ज्यादा जहाजों पर हमला किया और 80 से ज्यादा लोग मारे गए।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे पर सैनिकों को मैसेज दिया। उन्होंने कहा, "हम उन्हें जमीन से रोकना शुरू करेंगे। जमीन पर कार्रवाई आसान है और बहुत जल्द शुरू होने वाली है।" इस इलाके में भारी संख्या में एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस गेराल्ड फोर्ड के अमेरिकी नेवी जहाजों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 15,000 मिलिट्री के लोग तैनात हैं।
Created On :   1 Dec 2025 11:50 PM IST












