अफगानिस्तान: तालिबान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा, बौखलाहट में पाकिस्तान ने काबुल में की एयर स्ट्राइक

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर गुरुवार देर रात पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने कई हमले किए। पाक के हमले से काबुल धमाकों की गूंज से हिल गया। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान टीटीपी के ठिकानों पर बमबारी की।
पाकिस्तान के काबुल पर हुए हमलों से ये साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान नई दिल्ली और काबुल की बढ़ती कूटनीतिक नजदीकियों से परेशान है। आपको बता दें पाकिस्तान और तालिबान के बीच तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान लंबे समय से अफगानिस्तान पर टीटीपी को वित्तीय और सैन्य समर्थन देने का आरोप लगाता रहा है। पाकिस्तान ने हमले शाहिद अब्दुल हक चौक के नजदीक किए, इन हमलों का मकसद टीटीपी चीफ नूर वली मेहसूद को निशाना बनाना था।
आपको बता दें टीटीपी चीफ नूर वली मेहसूद ने 2018 में संगठन का नेतृत्व संभाला, पाके हमलों के बीच टीटीपी प्रमुख की मौत की खबरें भी सामने आई, लेकिन खबरों का खंडन क रते हुए मेहसूद ने एक ऑडियो संदेश में कहा कि वे सुरक्षित हैं और उनकी मौत या गायब होने की खबरें सरासर गलत और झूठी हैं।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयर स्ट्राइक, ऐसे समय में की है, जब तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मीर खान मुत्तकी अपने पहले छह दिवसीय भारतीय दौरे पर आए है। वे विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें यह बैठक तालिबान के अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर नियंत्रण के बाद भारत और काबुल के बीच शीर्ष स्तर की अहम कूटनीतिक बैठक मानी जा रही है।
Created On :   10 Oct 2025 1:00 PM IST