Earthquake Strikes Philippines: आज सुबह फिलीपींस में महसूस किए भूकंप के झटके, प्रशासन ने सुनामी की जारी की चेतावनी

आज सुबह फिलीपींस में महसूस किए भूकंप के झटके, प्रशासन ने सुनामी की जारी की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, मनीला। फिलीपींस में आज सुबह 7.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की है। इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह भूकंप के झटके मिंडानाओ के क्षेत्र में आए हैं। और इन्हें आफ्टरशॉक होना बताया जा रहा है। इस मामले में जानकारी रखने वाली यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बताया कि इस भूकंप की गहराई 62 किलोमीटर (38.53 मील) की रही है। इन्हीं घटनाओं को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने वहां के नागरिकों को तटीय इलाकों की तरफ जाने की सलाह दी है। उनके अलावा आपातकालीन सेवाएं भी एक्टीव हो गई है और लोगों को शासकीय आदेश का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है।

इन झटकों के अलावा देश की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने कई और झटकों की चेतावनी दी है। आधे घंटे के दौरान 5.9 तीव्रता और 5.6 तीव्रता के कई झटके महसूस किए गए हैं। एजेंसी ने आगे बताया कि विनाशकारी सुनामी आने की संभावन बन रही है। सुनामी की लहरे एक मीटर से ज्यादा ऊंची हो सकती है।

इसके अलावा प्रशासन ने इन घटना को देखते हुए मध्य और दक्षिणी फिलीपींस के तटीय इलाके वाले शहरों के निवासियों को तुरंत ऊंचे स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी गई है। फिलहाल इस प्राकृति आपदा से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

इससे पहले 30 सितंबर को फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था। इसकी वजह से 69 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 150 से ज्यादा घायल हो गए थे।

Created On :   10 Oct 2025 9:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story