PM Modi-Netanyahu Talk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल लगाया फोन, इस मुद्दे पर नेतान्याहू से की चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइलयी पीएम बेजामिन नेतान्याहू को फोन लगाया। इस दौरान उन्होंने गाजा में शांति योजना में हो रही प्रगति की बधाई दी है। दोनों नेताओं के बीच यह बात ऐसे समय में हुई है, जब पीएम मोदी ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस मुद्दे पर बात की थी। इस दौरान उन्हें भी पीएम मोदी ने गाजा युद्ध पर प्रस्तावित गाजा शांति योजना पर शुभकामनाएं दी थी। यह भी बात सामने आई है कि जब पीएम मोदी ने इजरायली पीएम से बात की तो इस दौरान नेतान्याहू ने अपनी कैबिनेट बैठक को कुछ समय के लिए टाल दी थी।
पीएम मोदी ने दी ये जानकारी
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, "मैंने अपने दोस्त प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर बधाई दी। हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाने के समझौते का स्वागत करते हैं। हमने यह भी दोहराया कि आतंकवाद किसी भी रूप या किसी भी जगह स्वीकार्य नहीं है।"
सीजफायर और बंधकों की रिहाई
इजरायली PMO के हवाले से टाइम्स ऑफ इजरायल ने लिखा कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच गाजा में सीजफायर और बंधकों को रिहा करने वाले समझौते पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की मीटिंग को कुछ देर के लिए स्थगित कर दी थी।
उसने आगे लिखा, "पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को सभी बंधकों की रिहाई को लेकर हुए समझौते पर बधाई दी। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर देकर कहा कि नेतन्याहू हमेशा से भारत के करीबी दोस्त रहे हैं और यह दोस्ती आगे भी मजबूत बनी रहेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी को इजरायल के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग को और गहरा करने पर भी सहमति जताई।"
Created On :   10 Oct 2025 12:48 AM IST