Nuclear Tests: रूस ने परमाणु परीक्षण करने वाले देशों को दी धमकी, ट्रंप को लेकर कह दी ये बात

रूस ने परमाणु परीक्षण करने वाले देशों को दी धमकी, ट्रंप को लेकर कह दी ये बात
रूसी उपविदेश मंत्री सर्गेइ रयाबकोव ने बताया कि अगर कोई देश परमाणु परीक्षण करता है या फिर गलत और अस्थिर करने वाला निर्णय लेता है, तो हम उसको मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।

डिजिटल डेस्क, मास्को। दुनियाभर के देशों में इस समय उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच रूस ने एक बड़ा बयान जारी किया है। उसने कहा कि अगर कोई देश परमाणु परीक्षण करने की सोच रहा है तो उसका अंजाम बहुत बुरा होने वाला है। इसी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इशारों-इशारों में घेर लिया है और चेनतावनी दे दी है।

रूसी उपविदेश मंत्री सर्गेइ रयाबकोव ने बताया कि अगर कोई देश परमाणु परीक्षण करता है या फिर गलत और अस्थिर करने वाला निर्णय लेता है, तो हम उसको मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका लंबे समय से परमाणु परीक्षणों के लिए काम कर रहा है। इसलिए वह जरूरी बुनियादी ढ़ांचे को युद्धकालीन स्थिति में रखना भी आर हा है। उन्होंने इस बात पर जो देते हुए कहा कि अमेरिका लंबे समय से ऐसे काम के लिए अपने बुनियादी ढ़ांचे को तैयार रखता है। इस पर हम कुछ समय पहले से ध्यान रखते आ रहे हैं। यह तब संभव हुआ, जब हमने न्यू स्ट्रैटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रीटी पर निर्णय किया था।

रूसी उपविदेश मंत्री ने कहा कि अगर परमाणु परीक्षण करने पर कोई देश फैसला लेता है तो ऐसे में हम उस पर त्वरित जवाबी कार्रवाई करेंगे। इतना ही नहीं रूस की अमेरिका पर इस बारे में पैन नजर है।

गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वल्दाई अंतरराष्ट्रीय चर्चा क्लब में बताया था कि हमें पता चला है कि कोई देश परमाणु परीक्षण करने की तैयारी में हैं। अगर ऐसा हुआ तो उस देश पर हम जवाबी कार्रवाई करेंगे।

रूस ने इस मामले में साफ शब्दों में चेतावनी भी दी है और उसने कहा कि अगर कोई मुल्क परमाणु परीक्षण करने की दिशा में आगे बढ़ता है तो उसका उसे खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा। बताते चलते है कि यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस और अमेरिका के संबंधों में दरार पैदा हो गई है। दोनों देश इस वक्त तनावपूर्ण स्थिति में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप चाहते है कि रूस यूक्रेन पर युद्ध करना बंद कर दे। लेकिन, रूस अपनी शर्तों के आधार पर सीजफायर करने को तैयार हैं। वहीं, ट्रंप भी लगातार युद्ध रुकवाने के लिए पुतिन पर दबाव बना रहा है। लेकिन, रूस की भी कीमत पर ट्रंप के आगे झूकने को तैयार नहीं हैं।

Created On :   8 Oct 2025 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story