फ्रांस: प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु ने पीएम पद से दिया इस्तीफा,1 महीने से भी कम समय का रहा कार्यकाल

प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु ने पीएम पद से दिया इस्तीफा,1 महीने से भी कम समय का रहा कार्यकाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस के प्राइममिनिस्टर प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु ने सोमवार को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। सेबेस्टियन लेकोर्नु का बतौर प्रधानमंत्री कार्यकाल एक महीने से भी कम समय का रहा। इसके साथ ही साल 1958 के बाद सेबेस्टियन लेकोर्नु फ्रांस के सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले नेता बन गए हैं। फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेकोर्नू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। लेकोर्नु अपने पूर्ववर्ती फ्रांस्वा बायरू की जगह एक साल में फ्रांस के चौथे प्रधानमंत्री बने थे। पिछले काफी समय से फ्रांस की राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है। खासकर तब से जब मैक्रों ने पिछले साल अचानक चुनाव का ऐलान किया था।

फ्रांसीसी राजनेता सेबेस्टियन लेकोर्नू ने 9 सितंबर 2025 से फ्रांसीसी प्रधानमंत्री पद संभाला था। वे सामाजिक रूप से रूढ़िवादी विश्वास रखते हैं। 2017 में रिपब्लिकन छोड़ने के बाद से, लेकोर्नू पुनर्जागरण के सदस्य रहे हैं। 39 वर्षीय सेबेस्टियन लेकोर्नू का जन्म 11 जून 1086 को हुआ था।

प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के इस्तीफे से फांस की राजनीति में बड़ी सियासी हलचल है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय ने सेबेस्टियन के इस्तीफे की पुष्टि की है। आपको बता दें लेकोर्नू ने एक दिन पहले ही अपने मंत्रिमंडल की घोषणा की थी , माना जा रहा है कि लेकोर्नु के मंत्रियों के चयन की आलोचना हो रही थी, जिसके चलते उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया, ऐसा करके वे एक महीने से भी कम समय तक पीएम पद पर रहे।

Created On :   6 Oct 2025 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story