अमेरिका: जारी सरकारी शटडाउन से यूएस में प्रभावित हो सकती है परमाणु हथियारों की सुरक्षा

जारी सरकारी शटडाउन से यूएस में प्रभावित हो सकती है परमाणु हथियारों की सुरक्षा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में चल रहे सरकारी शटडाउन की वजह से यूएस के परमाणु हथियारों की सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती है। ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट ने इस संबंध में मीडिया से कहा कि राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन (एनएनएसए) के पास परमाणु हथियारों की सुरक्षा व रख-रखाव के लिए सिर्फ कुछ दिनों के खर्च के लिए वित्त बजट बचा है।

फॉक्स न्यूज के साथ साक्षात्कार में राइट ने कहा परमाणु हथियारों की सुरक्षा व रख-रखाव के लिए 8 दिनों के लिए फंड बचा है। उन्होंने आगे कहा इसके बाद हमें देश को खतरे में डालते हुए इमरजेंसी शटडाउन प्रोसेस को लागू करना पड़ेगा।

इस साल की शुरुआत में संघीय कटौती से पहले एनएनएसए के पास करीब 65 हजार कर्मचारी थे। इनमें संघीय कर्मचारियों के अलावा टेंड़र पर रखे गए कर्मी भी शामिल थे। ऊर्जा विभाग ने कहा अब लागू हुए सरकारी शटडाउन में वह एनएनएसए के हथियार-केंद्रित कर्मचारियों को बनाए रखेगा जो कुछ खास अहम नियंत्रण संचालन प्रणालियों को संचालित करते हैं। विभाग उन कर्मचारियों को भी बनाए रखेगा जो परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने जैसे कार्यों पर काम करते हैं। अब जारी शटडाउन के चलते ऊर्जा विभाग 60 प्रतिशत कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेज सकते है।

आपको बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के 300 जवानों को ओरेगन भेजने का ऑर्डर दिया है, जबकि एक संघीय जस्टिस ने ओरेगन में नेशनल गार्ड की तैनाती पर रोक लगा दी थी। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इस कदम को कानून और शक्ति का चौंकाने वाला दुरुपयोग बताया है।

उन्होंने आगे कहा राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ सेना का राजनीतिक हथियार के रूप में यूज कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने ओरेगन की राजधानी पोर्टलैंड में संघीय संपत्तियों की रक्षा के लिए गार्ड भेजने की योजना बनाई थी, लेकिन जस्चिस करिन इमर्गट ने ट्रंप के आदेश पर रोक लगा दी है। डेमोक्रेटिक नेताओं ने ट्रंप के आदेश को संघीय शक्ति का राजनीतिक दुरुपयोग ठहराया है।

Created On :   6 Oct 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story