Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में दो चरणों में होंगे चुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे, जानें नीतीश-तेजस्वी की सीट पर कब पड़ेगा वोट

बिहार में दो चरणों में होंगे चुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे, जानें नीतीश-तेजस्वी की सीट पर कब पड़ेगा वोट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता रखी थी, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया है कि, बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। एक चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को चुनाव होगा और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जिसमें 123 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके बाद 14 नवंबर को गिनती होगी और नतीजे आएंगे।

क्या है नामांकन की आखिरी तारीख?

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया है कि, पहले चरण के चुनाव का गैजेट नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को होगा और दूसरे चरण का 13 अक्टूबर को होगा। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है और दूसरे चरण नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। सीईसी ने बताया है कि, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 और 23 अक्टूबर रखी गई है।

उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान

बता दें, चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में 8 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन चुनावों की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। जिसमें राजस्थान की अंटा, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, पंजाब की तरनतारन, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, ओडिशा की नुआपाड़ा और मिजोरम की डांपा सीट शामिल हैं। इन सीटों के रिजल्ट भी 14 नवंबर को ही सुनाए जाएंगे।

वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल है 22 नवंबर तक

मालूम हो, बिहार की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवबंर को पूरा हो रहा है। राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से छठ पर्व के बाद ही चुनाव कराने का आग्रह किया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता पार्टिसिपेट कर सकें। ऐसा इसलिए भी था, क्योंकि छठ पर्व पर बड़ी संख्या में राज्य के बाहर रहने वाले लाोग उस समय घर आते हैं।

वोटर्स का रखा जाएगा खास ख्याल

इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में कुल 90 हजार 712 वोटिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जहां पर औसतन हर केंद्र 818 वोटर रजिस्टर्ड हैं। इसमें से 76, 801 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं। वहीं, 13,911 शहरी इलाकों में स्थित हैं। सभी वोटर्स केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 1350 मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित हुए हैं, जिससे मतदाताओं को अच्छी सुविधाएं मिल जाएं।

Created On :   6 Oct 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story