UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले मौलाना मदनी और सपा की सोच एक जैसी, देश में कानून का राज, कोई जिहाद करने की...

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले मौलाना मदनी और सपा की सोच एक जैसी, देश में कानून का राज, कोई जिहाद करने की...

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मौलाना मदनी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनके द्वारा दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है। इस बयान को लेकर सपा पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने मदनी के बयान का समर्थन किया है। अब इस मामले को लेकर गुरुवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है।

डिप्टी सीएम मौलाना की बात को लेकर क्या बोले?

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मौलाना मदनी और सपा सांसद की सोच एक जैसी है। केशव बोले अब भारत में कोई भी जिहाद करने की धमकी न दे क्यों कि देश में कांग्रेस और कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार नहीं है। देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास और सबका सम्मान हो रहा है।"

आगे केशव ने कहा जो लोग जिहाद की धमकी देने का काम कर रहे हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि जिहाद की धमकी का जवाब देश की जनता देना जानती है। जब चुनाव होंगे तो सपा पार्टी और मदनी को जनता जवाब देगी।

एसआईआर को लेकर चल रहे विरोध पर क्या बोले केशव?

उन्होंने चल रहे SIR विवाद को लेकर कहा कि सपा राजनीति अंधकारमय हो गई है। वह सपने देख रही है कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आ जाएगी। वे 2027 तक सत्ता के आस-पास भी नहीं आएंगे। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए हम चुनाव आयोग का धन्यवाद करते हैं। जो SIR का विरोध कर रहे हैं उन्हें जनता सत्ता में कभी नहीं आने देगी क्योंकि जनता एसआईआर के विरोध में नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी का एआई जनरेटेड वीडियो बनाने पर कांग्रेस नेता पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कांग्रेस की गाली का जवाब देश की जनता देगी। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कहते हैं कि गाली का जवाब गाली से नहीं देंगे। उनको इसका जवाब देश की जनता देगी। जहां पर भाजपा है, वहां पर भाजपा और मजबूत होगी और जहां नहीं है, वहां पर हमारी सरकार बनेगी।"

Created On :   4 Dec 2025 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story