Parliament Winter Session: मुंह पर मास्क, हाथों में बैनर..वायु प्रदूषण पर जोरदार प्रदर्शन, विपक्ष के नारों से गूंजा संसद

मुंह पर मास्क, हाथों में बैनर..वायु प्रदूषण पर जोरदार प्रदर्शन, विपक्ष के नारों से गूंजा संसद
संसद के शीतकाली सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया। 'INDIA' ब्लॉक के नेताओं ने संसद परिसर में दिल्ली में घटती वायु गुणवत्ता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। हवा की गुणवत्ता आए दिन बद से बदतर होती जा रही है। इन सब के बीच बढ़ते एक्यूआई का मुद्दा संसद पहुंच गया है। शीतकालीन सत्र के चौथे दिन (4 दिसंबर) विपक्ष ने संसद परिसर में बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। 'INDIA' ब्लॉक के नेताओं ने मुंह पर मास्क पहन कर सरकार को आड़े हाथों लिया। इस प्रोटेस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ने भी हिस्सा लिया।

विपक्ष के नारों से गूंजा संसद

विपक्ष के नारेबाजी से संसद भवन गूंज उठा। नेता अपने हाथों में कई बैनर पकड़े नजर आए। बैनर पर कई प्रकार के नारे लिखे थे जैसे-

'स्मॉग कोई मौसम नहीं है'

'मौसम का मजा लीजिए'

'मेक पोल्यूटर पे नॉट सिटिजन्स'

'बाहर के हालात देखिए'

इस मामले पर कांग्रेस MP प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें कौन सा मौसम एन्जॉय करना चाहिए? बाहर के हालात तो देखो। जैसा सोनिया जी ने कहा, बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें अस्थमा है, और उनके जैसे सीनियर सिटिजन को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालात साल दर साल खराब होते जा रहे हैं। हर साल सिर्फ बयान दिए जाते हैं, कोई ठोस एक्शन नहीं लिया जाता। हम सबने कहा है कि सरकार को एक्शन लेना होगा और हम सब उनके साथ खड़े हैं। यह कोई पॉलिटिकल मुद्दा नहीं है कि हम एक-दूसरे पर उंगली उठाएं।

Created On :   4 Dec 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story