Bihar Vidhansabha Session: सदन में किस बात को लेकर NDA के निशाने पर आए तेजस्वी यादव? राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से जुड़ा है मामला, जानें

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के सत्तापक्ष के नेताओं ने सदन के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गए। दरअसल, सदन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के दौरान तेजस्वी यादव अनुपस्थित रहे। इस बीच अभिभाषण के दौरान राज्यपाल का माइक भी खराब हुआ। इससे पहले मंगलवार को तेजस्वी यादव को सदन के नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना गया। हालांकि, तेजस्वी यादव के अनुपस्थित को लेकर अब एनडीए दल के नेता उन पर निशाना साध रहे हैं।
राजू तिवारी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) के विधानमंडल दल के नेता राजू तिवारी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव गंभीर नहीं हैं। उनको सदन से जनता से कोई मतलब नहीं है। हमेशा गायब रहते हैं। वे अपनी भूमिका अदा नहीं कर पा रहे हैं। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है।" उन्होंने कहा कि आज इतना अहम दिन था। राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। विधायकों विधान पार्षदों को उन्होंने संबोधित किया। सरकार का क्या एजेंडा नीतियां रहेंगी इसकी जानकारी दी और इस सबके बीच नेता प्रतिपक्ष ही मौजूद नहीं थे। उन्होंने आगे कहा कि आप बड़े पद पर हैं, नहीं आ कर क्या संदेश देना चाहते हैं?
वहीं, तेजस्वी यादव के सदन से अनुपस्थित को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री और दिग्गज विधायक नीरज बबलू ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को जनता ने रिजेक्ट कर दिया। इसलिए वो हताश व परेशान हैं और भागे हुए हैं। आज बिलकुल उनको राज्यपाल के अभिभाषण में रहना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वे जिम्मेदारी निभाना नहीं चाहते ना बिहार के विकास से मतलब है।
यह भी पढ़े -एसआईआर के दूसरे चरण में 47.5 करोड़ से ज्यादा फॉर्म डिजिटलाइज्ड, 11 दिसंबर तक जमा किए जा सकेंगे ईएफ
MLC उर्मिल ठाकुर ने भी दी प्रतिक्रिया
इसके अलावा आरजेडी MLC उर्मिल ठाकुर ने कहा कि आज राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कोई बहस नहीं होनी थी कि तेजस्वी यादव मौजूद रहें। बिना तेजस्वी का नाम लिए इन लोगों की राजनीति नहीं चल सकती है। यह कोई मुद्दा नहीं है। आरजेडी के अन्य विधायक विधान पार्षद तो मौजूद हैं
मालूम हो कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार शाम को पटना से दिल्ली रवाना हो गए। तेजस्वी यादव के अचानक दिल्ली पहुंचने से उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत नहीं की।
मालूम हो कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मतलब मंगलवार शाम को पटना से दिल्ली रवाना हो गए। तेजस्वी यादव अचानक से दिल्ली गए। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से भी कोई बातचीत नहीं की।
Created On :   3 Dec 2025 10:49 PM IST












