Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की साथ की तस्वीर से सियासी गलियारों में हलचल, जानें क्या हुई दोनों नेताओं में बातचीत?

देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की साथ की तस्वीर से सियासी गलियारों में हलचल, जानें क्या हुई दोनों नेताओं में बातचीत?
मुंबई में एक शादी समारोह के समय सीएम देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की मुलाकात हुई है और उनकी फोटो से सियासी खलबली मचा गदी है। फडणवीस ने राउत के हाल पूछे हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में हुए एक पारिवारिक समारोह के वक्त महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के सांसद संजय राउत की मुलाकात एक चर्चा का विषय बना हुआ है। ये मुलाकात संजय राउत के समधी राजेश नार्वेकर समारोह में हुई है और दोनों ने एक दूसरे से मिलकर बातचीत की है। राजेश नर्वेकर के बेटे की शादी में कई नेता और जाने-माने लोग शामिल हुए थे। उसमें ही सीएम देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी नेता आशीष शेलार के अलावा अन्य नेता शामिल थे। समारोह के वक्त संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात स्वाभाविक तौर पर हुई है, लेकिन फोटो आने से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत के बीच क्या बात हुई?

मुलाकात के वक्त सीएम फडणवीस ने संजय राउत के हालचाल पूछे और तबीयत के बारे में जाना है। कुछ दिन पहले संजय राउत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि उनको एक गंभीर बीमारी के बारे में पता चला है। डॉक्टरों का कहना है कि उनको बेड रेस्ट करना होगा और कम से कम सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने को कहा है।

संजय राउत ने क्या बोला?

संजय राउत ने भी कहा था कि कुछ समय के लिए वो सभी सार्वजनिक कामों से दूर रहेंगे। इसी बीच उम्मीद की जा रही है कि वे स्वस्थ्य हो रहे हैं और इसके चलते ही आने वाले दिनों में वो सीमित कामों में उपस्थित हो रहे हैं। विवाह समारोह में उनकी मौजूदगी भी इस मामले का हिस्सा है।

Created On :   3 Dec 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story