Parliament Dog Controversy: 'अगर वे मेरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव...' संसद परिसर में कुत्ते वाले विवाद पर कांग्रेस सांसद ने दी प्रतिक्रिया

अगर वे मेरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव... संसद परिसर में कुत्ते वाले विवाद पर कांग्रेस सांसद ने दी प्रतिक्रिया
बीजेपी नेताओं ने उनपर कार्रवाई करने की मांग की है तो वहीं, कांग्रेस सांसद अपने रुख पर डटी हुई हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को संसद परिसर में लेकर पहुंची थी। यह मालमा लगातार तूल पकड़ते हुए नजर आ रहा है। इस मामले पर बीजेपी नेताओं ने उनपर कार्रवाई करने की मांग की है तो वहीं, कांग्रेस सांसद अपने रुख पर डटी हुई हैं। उनका कहना है कि संसद परिसर में कुत्ते को लाकर कोई नियम नहीं तोड़ा है। इस मामले में उनपर कार्रवाई होती है या नहीं इसका उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

कांग्रेस सांसद ने कही ये बात

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने बताया, "अगर वे मेरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाना चाहते हैं, तो ले आएं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी भी बैलगाड़ी से संसद आए थे। हिंदू धर्म में कुत्तों का बहुत महत्व है। मैंने कोई नियम नहीं तोड़ा है। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

बताते चलते है कि सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को लेकर संसद पहुंची। खास बात यह रही कि वह सदन में भी लेकर पहुंच गई। इसके बाद से यह विवाद खड़ा हुआ है।

राहुल गांधी की इस मामले में आई प्रतिक्रिया

संसद परिसर में कुत्ता लेने वाले मामले में मीडिया ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से सवाल किया। इसके जवाब में राहुल गांधी ने व्यंग्य भर लहजे में कहा, "मुझे लगता है कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है।" नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया, "बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या कुत्तों को यहां आने की अनुमति नहीं है? पेट्स को अंदर लाने की छूट है।" उन्होंने आगे बताया कि शायद पालतू जनवरों को संसद के भीतर लाने की अनुमित नहीं होगी। उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा, "मुझे लगता है कि आजकल भारत इन्हीं चीजों पर चर्चा कर रहा है।"

Created On :   3 Dec 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story