Karnataka Politics: सिद्धारमैया-शिवकुमार की ब्रेकफास्ट मीटिंग पर कर्नाटक गृह मंत्री का बड़ा बयान, बोले- मतभेद खत्म हो गया है अगर...

सिद्धारमैया-शिवकुमार की ब्रेकफास्ट मीटिंग पर कर्नाटक गृह मंत्री का बड़ा बयान, बोले- मतभेद खत्म हो गया है अगर...
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सिद्धारमैया-शिवकुमार की मुलाकात पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच का मतभेद खत्म हो गया है, अगर इस तरह की कोई बात थी तो।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके. शिवकुमार की ब्रेकफास्ट मीटिंग पर राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बुधवार (3 दिसंबर) को मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के दोनों नेताओं के बीच मतभेद खत्म हो गया है, अगर कोई मतभेद था तो। उन्होंने यह भी कहा कि मैं फालतू में कमेंट नहीं करना चाहता।

आपको बता दें कि, मंगलवार को सीएम, डीके. शिवकुमार के आवास पर ब्रेकफास्ट मीटिंग के लिए गए थे। सीएम पद को लेकर आपसी विवाद के बीच दोनों की यह दूसरी ब्रेकफास्ट मीटिंग थी। इससे पहले 29 नवंबर को उपमुख्यमंत्री, बेंगलुरु स्थित सीएम आवास पर सिद्धारमैया से मिलने पहुंचे थे।

यह भी पढ़े -रेणुका चौधरी के पालतू कुत्ता लेकर पहुंचने पर बवाल, बीजेपी के आरोपों से भड़कीं कांग्रेस सांसद, अब सफाई में दे दिया ये विवादित बयान

'मतभेद सुलझ गया है'

कर्नाटक के होम मिनिस्टर जी. परमेश्वर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं फालतू में कमेंट नहीं करना चाहता। अब सब खत्म हो गया है। जो भी थोड़ा-बहुत मतभेद था, अगर था, तो वह सुलझ गया है। मैं एक नॉन-पॉलिटिकल इवेंट के लिए मंगलुरु जा रहा हूं।

ब्रेकफास्ट मीटिंग में किस मुद्दे पर हुई चर्चा?

कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने कल ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था कि मैं उनके (डिप्टी CM डीके शिवकुमार) घर नाश्ते के लिए आया हूं। डीके शिवकुमार मेरे घर नाश्ते के लिए आए थे, और उन्होंने मुझे अपने घर नाश्ते या लंच के लिए बुलाया था। इसलिए, उन्होंने मंगलवार को आने का सुझाव दिया। इसलिए मैं आज आया, और हमने नाश्ता किया। हमने पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा की। इससे भी जरूरी बात यह है कि अगले सोमवार से असेंबली का सेशन शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाएंगे। BJP और JD(S) हमारे हर फैसले का विरोध करने की योजना बना रहे हैं। हमारी सरकार किसानों के हक में है। हमने मक्का और गन्ने से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। मैंने किसानों से बात की है, और सरकार ने कीमत तय कर दी है। मैंने किसानों, पोल्ट्री किसानों और मछली पालन करने वाले किसानों से भी बात की है।

Created On :   3 Dec 2025 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story