पश्चिम बंगाल सियासत: भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने CM ममता बनर्जी पर लगाया आरोप, कहा - लोगों के सामने झूठा आंकड़ा रखें...

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने CM ममता बनर्जी पर लगाया आरोप, कहा - लोगों के सामने झूठा आंकड़ा रखें...
पश्चिम बंगाल में एसआईआर के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य का लंबे समय से लंबित बकाया रोक रखा है। उन्होंने 2011 से अब तक अपनी सरकार के 14 सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया।

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एसआईआर के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य का लंबे समय से लंबित बकाया रोक रखा है। उन्होंने 2011 से अब तक अपनी सरकार के 14 सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने सीएम ममता के दावों का खंडन किया और उन पर पलटवार भी किया है।

राहुल सिन्हा ने सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि जब ममता बनर्जी ने अपनी हार को देखा, 15 साल तक जनता को धोखा दिया। अब उन्होंने के जरिए लोगों से झूठ बोला है। 15 साल में कितनों का मर्डर हुआ है, कितनी महिलाओं का बलात्कार हुआ, इस तथ्य को भी सबके सामने रखना चाहिए था।

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य की स्थिति कहां से कहां आ गई है, करोड़ों रुपए का क्या हुआ? 15 साल पहले राज्य की आर्थिक स्थिति क्या थी और आज कहां है? इसका ब्यौरा देना चाहिए। झूठी बात बोलकर, जनता को धोखा देने के लिए अपनी 15 साल की झूठी कहानी लोगों को सुनाई है।

उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर मामले में पश्चिम बंगाल पीछे है। सिर्फ झूठ बोलकर पश्चिम बंगाल को आगे खड़ा करने से कोई मानेगा नहीं। बंगाल में अच्छे नंबर से पास होने वाले छात्र दूसरे राज्यों में चले जाते हैं क्यों? क्योंकि उन्हें लगता है कि यहां अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी, अच्छी नौकरी नहीं मिलेगी।

सीएम पर झूठे आंकड़े दिखाकर गुमराह करने का लगाया आरोप

उन्होंने दावा किया कि बाहर जाकर मजदूरी करने वालों में सबसे पहला स्थान पश्चिम बंगाल का है। अगर पश्चिम बंगाल में बहुत विकास हुआ है तो केंद्र सरकार से पैसे क्यों मांग रही हैं? जीएसटी के बाद पश्चिम बंगाल की स्थिति कुछ हद तक सुधरी है, वरना पश्चिम बंगाल दिवालिया हो जाता।

राहुल सिन्हा ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि झूठे आंकड़े दिखाकर वह जनता को गुमराह करना चाहती हैं। जितना पैसा वह केंद्र से मिलने का दावा कर रही हैं, ऐसी कोई बात ही नहीं है। केंद्र सरकार का जितना पैसा पश्चिम बंगाल के लिए बाकी था, केंद्र सरकार ने अधिकतर दे दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए झूठा आंकड़ा लोगों के सामने रखा है।

Created On :   2 Dec 2025 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story