Parliament Winter Session: 'चर्चा के लिए तैयार थी सरकार', सदन की कार्यवाही बाधित करने पर BJP का प्रहार, सांसद बोले- विपक्ष ने दो दिन बर्बाद किए...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शीतकाली सत्र के दौरान विपक्ष का बार-बार संसद में हंगामा मचाने और सदन की कार्यवाही बाधित करने पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बुधवार (3 दिसंबर) को मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार पहले से ही वंदे मातरम और चुनाव सुधार पर चर्चा करने के लिए तैयार थी। लेकिन इनके बावजूद विपक्ष ने दो दिन अनायास बर्बाद कर दिए।
मालूम हो कि, विपक्ष बीते दो दिनों से एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग कर रहा है। इसके लिए 'INDIA' ब्लॉक के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन और सदन के अंदर नारेबाजी कर कार्यवाही में रुकावट पैदा करने की कोशिश की।
यह भी पढ़े -रेणुका चौधरी के पालतू कुत्ता लेकर पहुंचने पर बवाल, बीजेपी के आरोपों से भड़कीं कांग्रेस सांसद, अब सफाई में दे दिया ये विवादित बयान
#WATCH | #ParliamentWinterSession | Delhi: On Union Minister Kiren Rijiju's statement, BJP MP Dinesh Sharma says, "The government is fully prepared. The government even announced that there will be a discussion on Vande Mataram and electoral reforms. This work had already been… pic.twitter.com/WIqp62qB7u
— ANI (@ANI) December 3, 2025
यह भी पढ़े -पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में 10 सीटों में से 7 पर भाजपा का कब्जा, विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत
'सरकार पहले से ही तैयार थी'
BJP MP दिनेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है। सरकार ने तो यह भी ऐलान किया था कि वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी। यह काम पहले ही बातचीत में तय हो चुका था। बिना किसी वजह के विपक्ष ने अपने दो दिन बर्बाद किए और सदन को भी बर्बाद करने की कोशिश की। मेरा मानना है कि अगर यह नेगेटिव रवैया पॉजिटिव बहस में बदल जाए तो आम जनता को फायदा होगा।
विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
विपक्ष ने कल संसद परिसर में एसआईआर को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रोटेस्ट में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ने भी हिस्सा लिया था। विपक्ष के नेताओं ने एसआईआर के खिलाफ अपने हाथों में बैनर पकड़े हुए थे जिस पर लिखा था, 'STOP SIR, STOP VOTE CHORI'। इसी के साथ वह 'तानाशाही बंद करो' के नारे लगाए।
Created On :   3 Dec 2025 10:28 AM IST













